Sambhaji Bhide Controversy: महाराष्ट्र में संभाजी भिड़े को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उद्धव ठाकरे ने कहा, मैं संभाजी भिड़े के बारे में क्या कह सकता हूं? हुक्मरानों को इस पर बात करनी चाहिए. मैं हर बात पर हर बार कैसे प्रतिक्रिया करूं? संभाजी भिड़े के सवाल का जवाब देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राजनेताओं को बताना चाहिए कि क्या सही है और क्या गलत. कुछ समय पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान उद्धव ठाकरे ने ये बयान दिया था. साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर फड़णवीस भिड़े को गुरुजी कह रहे हैं तो उन्हें सब कुछ सही-सही बोलना चाहिए.


उद्धव का देवेंद्र फडणवीस पर निशाना
हम भविष्य की ओर देखे बिना इतिहास को दोहरा रहे हैं. इससे कुछ हासिल नहीं होगा. इतिहास से उलझने और देश और प्रदेश को खत्म करने का यह तरीका खतरनाक है.' इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उम्मीद है कि भिड़े गुरुजी अपने छात्रों को अच्छी शिक्षा देंगे.


उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, जब मैं मुख्यमंत्री था तो मैंने महिलाओं के बारे में भाषण दिया था. हमने शक्ति एक्ट भी लाया था. एक महिला को विधान परिषद का उपाध्यक्ष बनाने वाली शिवसेना का इस पर चर्चा न करने का व्यवहार अप्रत्याशित है. सोच इतनी कैसे बदल गई? यह कहते हुए उद्धव ठाकरे ने बिना नाम लिए नीलम गोरे की आलोचना की है.


क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
महाराष्ट्र में संभाजी भिड़े के विवादित बयान को लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. उस घटना का असर कल भी विधानसभा में दिखा. इस पर जितेंद्र आव्हाड ने भी आक्रामक रुख अपनाया. संभाजी भिड़े के बयान पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी आक्रामक होते दिखे. उस पर प्रतिक्रिया देते हुए देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि उन्हें भिड़े गुरुजी कहा जाता है. तो हम कहते हैं गुरुजी, हमारे लिए तो वो गुरुजी हैं. इस बारे में जब उद्धव ठाकरे से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसी वाक्य पर देवेंद्र फड़णवीस की आलोचना की.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'ये सब मिलकर पागल बना रहे हैं', प्रकाश अंबेडकर ने 'गोर्मेंट आंटी' वाला मीम शेयर कर शरद पवार पर बोला हमला