Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच शिवसेना (यूबीटी) के प्रचार अभियान वीडियो सॉन्ग को लेकर चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिस पर पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कड़े तेवर दिखाए हैं. उद्धव ठाकरे ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम चुनाव आयोग के सामने नहीं झुकेंगे और अपने गीत में इस्तेमाल किए गए शब्दों को नहीं हटाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले चुनाव आयोग को पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर कार्रवाई करनी चाहिए.


शिवसेना (यूबीटी) के चुनाव प्रचार को लेकर जारी गीत पर EC ने गाने में 'जय भवानी' शब्द के प्रयोग को लेकर नोटिस जारी किया था. इस पर उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के चुनाव प्रचार के दौरान इस्तेमाल किए गए शब्दों का जिक्र किया और पूछा कि इस पर चुनाव आयोग ने क्या कार्रवाई की?


पीएम और गृहमंत्री पर कार्रवाई क्यों नहीं- उद्धव ठाकरे


महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ''मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कहा था 'बजरंग बली की जय' और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अगर वो सत्ता में आए तो सभी अयोध्या में राम लला के 'दर्शन' के लिए ले जाया जाएगा. क्या ये आचार संहिता का उलंघन नही था? चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री के इस बयान पर क्या करवाई की ये हमे बताए''.


मैं 'जय भवानी' शब्द नहीं हटाऊंगा- उद्धव ठाकरे


शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, ''हमें कल चुनाव आयोग से एक पत्र मिला, हमारी पार्टी का प्रतीक अब 'मशाल' है, हमने आगामी चुनावों के लिए 'मशाल' गाना लॉन्च किया. भारत के चुनाव आयोग ने हमसे दो शब्द हटाने के लिए कहा- 'हिन्दू ये तेरा धर्म' और 'जय भवानी जय शिवाजी'. मैं चुनाव आयोग को बताना चाहता हूं कि मैं 'जय भवानी' शब्द नहीं हटाऊंगा."


'EC ने महाराष्ट्र के कुलदेवी का अपमान किया'


पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के कुलदेवी का अपमान किया है. आज इन्होंने ये कहा है कि अपने गीत से 'जय भवानी' शब्द निकालिए. कल यह कहेंगे कि 'जय शिवाजी' भी बोलना बंद करें. हम चुनाव आयोग के सामने नहीं झुकेंगे अपने गीत में इस्तेमाल किए गए शब्दों को नहीं निकालेंगे. चुनाव आयोग पहले प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर कार्रवाई करें. "हिन्दू ये तेरा धर्म" शब्द पर भी चुनाव आयोग ने आपत्ति जताई है.


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र में महायुति के मुकाबले MVA को कितनी सीटें मिलेंगी? शरद पवार ने किया बड़ा दावा