Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर कुल पांच चरणों में मतदान होगा. इससे पहले पहले चरण में 19 अप्रैल को 5 सीटों पर मतदान डाले गए थे. चुनावी उहापोह, आरोप- प्रत्यारोप और अटकबाजियों को लेकर महाराष्ट्र में सियासी पारe पूरे उफान पर है. वर्तमान में प्रदेश में सत्तासीन महायुति गठबंधन में कुछ लोकसभा सीटों पर शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है. उन्हीं में से एक दक्षिण मुंबई की लोकसभा सीट भी शामिल है.

Continues below advertisement

दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट को लेकर महायुति में अब तक फैसला नहीं हो पाया है. ऐसे में इस सीट पर इच्छुक उम्मीदवार मंगल प्रभात लोढ़ा और राहुल नार्वेकर दोनों के साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीती रात बैठक की है. दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम पर चर्चा के लिए मैराथन बैठक देर रात उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सागर निवाय पर आयोजित की गई ती. 

बीजेपी की बैठक में ये भी रहे शामिलइस बैठक के बाद प्रत्याशी के नाम पर सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. इस बैठक में दोनों इच्छुक उम्मीदवारों के राहुल नार्वेकर, मंगल प्रभात लोढ़ा के साथ मुंबई के भारतीय जनता पार्टी के नेता आशीष शेलार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे. बता दें, महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी के अलावा शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) शामिल है.

Continues below advertisement

इस बार कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार गुट) का गठबंधन महाविकास अघाड़ी ने दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट से अरविंद सावंत को उम्मीदवार बनाया है. जो पिछली बार चुनाव हार गए थे. मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट सहित महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर 20 मई मतदान होगा. 

इन सीटों पर महायुति में फंसा पेंचभारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली महायुति गठबंधन के अंदर अभी आठ सीटों पर शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है. ये सीटें औरंगाबाद, नासिक, ठाणे, पालघर, मुंबई दक्षिण, मुंबई उत्तर पश्चिम और मुंबई उत्तर मध्य सीट है. इन सीटों पर शेयरिंग को लेकर महायुति में गहन माथापच्ची चल रही है. 

मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला आखिरकार तय गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी महायुति महागठबंधन में सबसे ज्यादा सीटों पर लड़ने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र की 30 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसी तरह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद के अगुवाई वाली शिवसेना 12 सीट पर जबकि एनसीपी (अजित पवार गुट) 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़गी.

ये भी पढ़ें: 'जिनको इन्होंने सनातन विरोधी बोला वो...', I.N.D.I.A की रैली से पहले प्रियंका चतुर्वेदी ने BJP को घेरा