Sanjay Raut on PM Modi and Amit Shah: उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने पुणे में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना की है. राउत ने कहा, "भ्रष्ट लोगों को समर्थन देने का काम चल रहा है. देवेंद्र फडणवीस प्रदेश को गर्त में डालने वाले हैं. मोदी-शाह भी मेरी आवाज को चुप नहीं करा सके. संजय राउत ने इन शब्दों में सत्ता पक्ष की तीखी आलोचना की. 

Continues below advertisement

बीजेपी पर लगाए ये आरोपसांसद संजय राउत पुणे के दौरे पर थे. विधायक राहुल कुल द्वारा भीमा पाटस शुगर फैक्ट्री में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद राउत ने दौंड में सभा की. सभा को संबोधित करते हुए राउत ने कहा, 'कसबा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छोड़कर सभी लोग प्रचार करने पहुंचे थे. मोदी केवल भ्रष्ट लोगों को बढ़ावा देने जाते हैं. जब तक आप भ्रष्ट नहीं होंगे तब तक आपको बीजेपी में प्रवेश नहीं मिलेगा.'

अमित शाह को लेकर कही ये बातराउत ने कहा, मेरा किसी से कोई निजी झगड़ा नहीं है. मैं पिछले दो महीने से गृह मंत्री से समय मांग रहा हूं. संजय राउत ने आरोप लगाया कि मैं इसलिए समय मांग रहा हूं क्योंकि भीमा फैक्ट्री बर्बाद होने वाली है. 'वे मुझसे दूर भाग रहे हैं. मैं आ रहा हूं और कहा कि वे भाग रहे हैं. अंत में सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई. देखते हैं सीबीआई क्या कर रही है. नहीं तो मैं ईडी में शिकायत करूंगा या कोर्ट जाऊंगा. हमारी सरकार 2024 में आएगी. केंद्र और राज्य में भी आएगी.

Continues below advertisement

'40 विधायक शिवसेना छोड़ चुके हैं, उनमें से 12 भ्रष्टाचार में उलझे हुए हैं. इनमें से प्रत्येक पर ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग ने आरोप लगाए हैं. आप मिस्टर कूल हैं, मैं मिस्टर हॉट हूं. राउत ने कहा, अगर आप ड्राइव नहीं कर सकते तो हट जाइए. 'भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को समर्थन देने का काम चल रहा है. राउत ने आलोचना करते हुए कहा कि आज की सरकार भ्रष्टाचार के स्तर का उदाहरण है.

ये भी पढ़ें: Raj Thackeray: शरद पवार या पीएम मोदी? कौन हैं राज ठाकरे के पसंदीदा नेता, मनसे प्रमुख का जवाब हो रहा वायरल