Sushma Andhare on Eknath Shinde: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की नाराजगी की चर्चा इस समय राजनीतिक गलियारों में जोरों पर है. इस बीच ठाकरे गुट की नेता सुषमा अंधारे ने नांदेड़ में जमकर उनपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री गायब नहीं हैं, बल्कि संकट की वजह से उन्होंने भगवान को पुकारा है. सुषमा अंधारे ने कहा, एकनाथ शिंदे को पूजा करने की आदत है. उसने अतीत में भी कई देवताओं की पूजा की है.


एकनाथ शिंदे पर बरसीं सुषमा अंधारे
सुषमा अंधारे ने जवाब दिया कि संकट का ऐसा समय आता है जब इंसान भगवान के पास भागता है. साथ ही सुषमा अंधारे ने मुख्यमंत्री को चुनौती दी है कि केंद्र के इस्तीफे के निर्देश, नागपुर में मुख्यमंत्री के रूप में फडणवीस के बैनर और खरगड़ की घटना के कारण उन पर दबाव के कारण वह उम्मीद की तलाश में गए होंगे.


फडणवीस पर साधा निशाना
इस मौके पर सुषमा अंधारे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, फडणवीस ने कहा कि आगामी सभी चुनाव शिंदे के नेतृत्व में होंगे. लेकिन वे हमेशा अपने बयान बदलते रहते हैं. 


उद्धव ठाकरे की भूमिका स्पष्ट
सुषमा अंधारे ने कहा कि बारसु रिफाइनरी को लेकर उद्धव ठाकरे की स्थिति स्पष्ट है. उद्धव ठाकरे का रुख है कि विकास करते हुए किसी को अलग नहीं किया जाए. फडणवीस को चिंता नहीं करनी चाहिए. सुषमा अंधारे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस मुद्दे से माहौल को भ्रमित नहीं होना चाहिए.


कैसे शुरू हुआ मामला?
बता दें, महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त एकनाथ शिंदे सुर्खियों में हैं. कुछ दिन पहले एनसीपी के बड़े नेता अजित पवार ने सीएम बनने की ख्वाहिस जताई थी. इसके बाद अजित पवार के कई बैनर मुंबई में दिखाई दिए. इसके बाद फिर नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के भी पोस्टर लगे जिसमें उन्हें महाराष्ट्र का भावी सीएम बताया गया था. इसके बाद अचानक चर्चा शुरू हो गई कि महाराष्ट्र के सीएम छुट्टियों पर चले गए हैं. 


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'मुझे कैद कर लिया गया क्योंकि मैंने...', संजय राउत ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर किए बड़े खुलासे