Devendra Fadnavis on Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा खुलासा किया है. एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को मुख्यमंत्री पद संभालने का प्रस्ताव दिया था. फडणवीस ने खुलासा किया कि उन्हें ठाकरे की ओर से फोन आया था जिसमें उनसे यह पद संभालने का आग्रह किया गया था. इसके अलावा, शिवसेना के शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट ने भी एक इसी मुद्दे को लेकर बड़ा दावा किया है.


आज नासिक में शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार हेमंत गोडसे और बीजेपी की डिंडोरी उम्मीदवार डॉ. भारती पवार 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं. शिरसाट ने फडणवीस के बयान की सत्यता की पुष्टि करते हुए एकनाथ शिंदे के प्रति अपने समर्थन पर जोर दिया.


उन्होंने बताया कि ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संपर्क किया था, जिन्होंने फिर फडणवीस से संपर्क किया. ठाकरे ने भी एकनाथ शिंदे से संपर्क किया और उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की अपनी मंशा जाहिर की थी. 


उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को भी फोन किया और कहा कि मैं आपको मुख्यमंत्री बना रहा हूं. ठाकरे कांग्रेस और शरद पवार को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. उन्होंने कहा, लेकिन बाद में अजित पवार का गुट हमारे साथ आ गया. 


महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया है कि पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार ने उन्हें मनगढ़ंत मामले में फंसाने की योजना बनाई थी. फडणवीस ने कहा कि 2017 में वरिष्ठ नेता शरद पवार ने बीजेपी के साथ अपनी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के गठबंधन पर लगभग फैसला कर लिया था, लेकिन बीजेपी नेतृत्व द्वारा इस बात पर जोर दिए जाने के बाद कि शिवसेना सरकार का हिस्सा बनी रहेगी, उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए.


ये भी पढ़ें: कांग्रेस के बागी नेता को उद्धव गुट के उम्मीदवार ने बताया BJP की 'बी' टीम, बोले- '2014 से 2024 तक...'