Sangali Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में सांगली सीट से कांग्रेस के बागी नेता विशाल पाटिल निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इसी सीट से उद्धव गुट ने पहलवान चंद्रहार पाटिल को टिकट दिया है. इस पूरे मामले पर अब उद्धव गुट के उम्मीदवार ने निशाना साधा है. इस सीट से बीजेपी ने संजयकाका रामचंद्र पाटिल को उम्मीदवार बनाया है.


कांग्रेस के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार विशाल पाटिल के बयान पर यूबीटी उद्धव ठाकरे उम्मीदवार पहलवान चंद्रहार पाटिल ने कहा, "2014 में उनके भाई केंद्रीय मंत्री थे फिर भी वे हार गए. 2019 में यह कांग्रेस की सीट नहीं थी. 2014 से 2024 तक कांग्रेस कहीं नहीं है. तो वे कैसे दावा (कि सांगली कांग्रेस का गढ़ है) कर सकते हैं?"






कांग्रेस के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार विशाल पाटिल कहते हैं, "कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो भारत गठबंधन के लिए प्रतिबद्ध है. वे भारत गठबंधन में बने रहने के लिए कुछ समझौते करने के लिए तैयार हैं. यह (सांगली) कांग्रेस का गढ़ है और इसलिए शिवसेना इसके लिए कह रही है. शिवसेना जानती है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां बहुत काम किया है और यहां बीजेपी विरोधी भावना है. यहां के लोग बीजेपी को हराना चाहते हैं. सवाल वोट ट्रांसफरेबिलिटी का है."


विशाल पाटिल ने आगे कहा, "मैंने लोगों की बात सुनी और लोगों ने कहा कि मुझे चुनाव लड़ना है. जब मैं मैदान में उतरा तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूंगा, मैं कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर आगे बढ़ रहा था. मैंने फिर एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा. पार्टी की तरफ से मुझे लिखित में कुछ नहीं दिया गया और इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैंने अपनी पार्टी के आदेशों की अवहेलना की है. मैं कांग्रेस की विचारधारा और सांगली में उसके अस्तित्व को बनाए रखने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं."


विशाल पाटिल के चुनाव लड़ने पर यूबीटी उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार पहलवान चंद्रहार पाटिल ने कहा, "विशाल पाटिल के स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने से 1 प्रतिशत का भी नुकसान नहीं होगा. वह बीजेपी की 'बी' टीम हैं और बीजेपी के कहने पर वह स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं."


ये भी पढ़ें: सलमान खान मामले में पुलिस गिरफ्त में आरोपी की मौत पर संजय राउत बोले, 'ये पूरा केस ही...'