Sanjay Raut on Kashmiri Pandit: पुणे के अंबेडकर कॉलेज के मैदान में ठाकरे समूह की ओर से एक सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया. इस बैठक में ठाकरे समूह की उपनेता सुषमा अंधारे भी शामिल हुईं. इस दौरान इस सभा में ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत भी मौजूद रहे. इस दौरान सांसद संजय राउत ने कहा, आज के मोदी (नरेंद्र मोदी) बालासाहेब ठाकरे (बालासाहेब ठाकरे) की कृपा हैं. शिवसेना (UBT) एक उफनता हुआ सागर है. संजय राउत ने फडणवीस को चेतावनी देते हुए कहा, 'देखिए, पुणे के मैदान में कैसे उतर रही है शिवसेना.' सोचिए क्या 2024 के बाद आप बचे रहेंगे.


संजय राउत ने उठाये ये सवाल?
ABP माझा के मुताबिक, शिवसेना (UBT) सांसद ने सवाल उठाया कि जब इस देश का पैसा बाहर चला गया तो उसका क्या हुआ. 15 लाख का क्या हुआ, भ्रष्टाचारियों को फांसी देने का क्या हुआ, अजित पवार-हसन मुश्रीफ का क्या हुआ, प्रफुल्ल पटेल-राहुल शेवाले का क्या हुआ. इस मौके पर राउत ने यह भी सवाल उठाए कि ईडी उन्हें गिरफ्तार करने गई थी, उनके साथ क्या हुआ.


केंद्र सरकार पर साधा निशाना
राउत ने कहा, आज भी हजारों कश्मीरी पंडित शरणार्थी की जिंदगी जी रहे हैं, बताओ कश्मीरी पंडितों का क्या हुआ? कई कश्मीरी पंडित बालसाहेब ठाकरे का सम्मान करते हैं. क्योंकि बाला साहब ने कश्मीरी पंडितों के लिए काम किया इसलिए उन्हें हिंदू हृदय सम्राट कहा जाता है. समुद्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगने वाली है, कहां है प्रतिमा? उन्होंने कहा, यह देश की नंबर वन फर्जी सरकार है. डरपोक लोगों ने डर के मारे शिवसेना को तोड़ दिया.


महाराष्ट्र सरकार पर भी साधा निशाना 
सांसद राउत ने कहा, शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की है, ये शिवसेना किसी की नहीं है. क्या आप कहते हैं कि शिवसेना आपकी है? शरद पवार साहब जीवित हैं, भले ही वह चुनाव आयोग के सामने जाकर बैठें, लेकिन चुनाव आयोग के सामने सवाल है कि एनसीपी किसकी है. जब उद्धव ठाकरे मौजूद थे तो चुनाव आयोग सवाल कर रहा था कि शिवसेना किसकी है, राज्य में अभी क्या चल रहा है, एक मुख्यमंत्री, दो मुख्यमंत्री.


पार्टी से वफादारी पर कह दी ये बड़ी बात
जब मुझे जेल ले जाया गया तो मुझ पर भी दबाव डाला गया. लेकिन मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा. मैं शिवसेना को धोखा देने के बजाय मर जाऊंगा.' मैं डरकर नहीं भागूंगा. 40 कायर भाग गए लेकिन हमारे साथ लाखों वीर सैनिक होते हुए भी यह महाराष्ट्र नहीं झुकेगा. कितनी बार आये और गए. संजय राउत ने कहा कि इस देश में कई सेनाएं आईं लेकिन शिवसेना आज भी वैसी ही है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: CM शिंदे ने कुमार विश्वास को दिया ऑफर! बोले- हमारे साथ आ जाओ, हम आम आदमी के लिए...