Sushil Kumar Modi Death News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का सोमवार रात (13 मई) को निधन हो गया. सुशील मोदी कैंसर से पीड़ित थे और दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) समेत कई नेताओं ने दुख जताया है.


देवेंद्र फडणवीस ने सुशील मोदी के साथ की एक्स पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, पूर्व सांसद सुशील कुमार मोदी जी के असामयिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. जब मैं बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का प्रभारी था, तब मुझे उनके साथ मिलकर काम करने का अवसर मिला था. वह मिलनसार, मेधावी और सुलझे हुए नेता थे. बिहार को बदलने में उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."






नितिन गडकरी ने जताया दुख
वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर लिखा, "बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री भाजपा नेता सांसद सुशील कुमार मोदी जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. सुशील कुमार जी का जाना बिहार और देश  के लिए अपूरणीय क्षति है. व्यक्तिगत तौर पर विद्यार्थी परिषद के दिनों से सुशील जी के साथ काम किया. विचारधारा के लिए समर्पित नेता के तौर पर सुशील जी हमेशा याद रहेंगे. बिहार में पार्टी और संगठन को मजबूत करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. बिहार के विकास के लिए जीवन भर उन्होंने कार्य किया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को संबल दे. ॐ शांति"






पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने जताया दुख
सुशील मोदी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत देश के तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है."


पीएम मोदी ने आगे लिखा, "आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे. राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी. उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं."



ये भी पढ़ें - Lok Sabha Elections: शरद गुट का आरोप- बारामती वाले EVM स्ट्रांग रूम में CCTV कैमरे बंद, अधिकारियों ने दी सफाई