महाराष्ट्र में मंगलवार 14 मई को भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान जताया है. 14 मई को भी महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है. मुंबई में सोमवार (13 मई) को तेज आंधी और बारिश लोगों के लिए आफत साबित हुई. घाटकोपर इलाके में एक बिलबोर्ड गिरने से चार लोगों को जान गंवानी पड़ी. इस हादसे की राज्य सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.


सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान


घटना के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। एक बड़ा होर्डिंग गिरा है. कई लोगों को बाहर निकाला जा चुका है और कुछ लोगों की मृत्यु भी हुई है. अभी लोगों के फंसे होने की संभावना है. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. इसकी जांच होगी और सरकार द्वारा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."




घटनास्थल पर एनडीआरएफ तैनात


बता दें कि घटनास्थल पर एनडीआरएफ की एक टीम तैनात है. घायलों का इलाज राजावाड़ी अस्पताल में किया जा रहा है. ये हादसा सोमवार साढ़े चार बजे के करीब हुआ.


ऑटोरिक्शा पर गिरा नारियल का पेड़


वहीं, जोगेश्वरी में एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया. तेज बारिश और हवा की वजह से ऑटो पर एक नारियल का पेड़ आकर गिर गया. ड्राइवर की पहचान हयात खान के रूप में हुई है. लोकल लोगों ने पास के अस्पताल में उन्हें पहुंचाया.


मुंबई एयरपोर्ट पर बाधित रही विमान सेवा


खराब मौसम की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर करीब एक घंटे के लिए फ्लाइट सेवाएं बाधित रहीं. 15 फ्लाइट को खराब मौसम के चलते डायवर्ट किया गया.कम विजिब्लिटी की वजह से छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करीब 66 मिनट तक फ्लाइट ऑपरेशन बंद रहे.


वडाला में गिरा पार्किंग टावर


उधर वडाला इलाके में तेज हवा की वजह से एक लोहे का पार्किंग टावर सड़क पर धड़ाम से गिर गया. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.