Maharashtra News: शिवसेना-यूबीटी के नेता सुधाकर बड़गुजर (Sudhakar Badgujar) पर दाऊद गैंग के सदस्य के साथ पार्टी और डांस करने का आरोप लगा है. यह आरोप बीजेपी विधायक नितेश राणे ने लगाया और इस मुद्दे को उन्होंने विधानसभा में भी उठाया. वहीं इस मामले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा इस मामले की एसआईटी (SIT) द्वारा जांच की जाएगी और इस बात की भी जांच की जाएगी कि ऐसे कृत्य के लिए किसी का आशीर्वाद तो नहीं मिला था और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


इन आरोपों को लेकर नासिक पुलिस द्वारा शिवसेना (यूबीटी) नेता सुधाकर बड़गुजर से लगभग दो घंटे तक पूछताछ की गई है. इधर सुधार की पत्नी हर्षा बड़गुजर ने बीजेपी नेता द्वारा लगाए गए आरोपों पर समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ''यह क्लिप ही झूठी है. यह एक सार्वजनिक कार्यक्रम था. सलीम कुत्ता साहब कौन हैं, हम नहीं जानते. बड़गुजर तो नगर सेवक थे न, तो उनको कोई बुला सकता है न. ऐसे कार्यक्रम में तो लोग जाते ही हैं, नाच-गा सकते हैं. इसका मतलब ये तो नहीं है न कि दोनों मिले हुए हैं.'' 


बीजेपी नेता नितेश राणे ने मीडिया से बात करते हुए कहा- "आज विधानसभा में साल 1993 बम विस्फोट का मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम के करीबी सलीम कुत्ता ने पैरोल के दौरान एक पार्टी का आयोजन किया था और इस पार्टी में उसके साथ उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता नासिक माहनगर प्रमुख सुधाकर बड़गुजर उसके साथ थे. मेरे पास पार्टी के वीडियो और फोटो हैं, वीडियो में गाने गाए जा रहे हैं और दारू पार्टी हो रही है. इन सब की जांच होनी चाहिए, अगर राजनीतिक नेता खुद को आतंकवादियों से जोड़ते हैं तो हमारा राज्य और देश सुरक्षित नहीं रहेगा.''






पति के बचाव में यह बोलीं हर्षा बड़गुजर
हर्षा ने आगे कहा, ''अब दादाजी भूसे साहब ने क्या देखा, उनको शायद पूरा मालूम नहीं था. दादाजी भूसे साहब को पता लगाना चाहिए था. किसी ने कुछ कहा तो भरोसा नहीं करना चाहिए था न. मुझे अपने पति पर पूरा भरोसा है, वह ऐसा कर ही नहीं सकते. मैं उनको 33 साल से उनको जानती हूं. यह वीडियो 15-16 साल पुराना है जब शिवसेना एक पार्टी थी. ऐसे आरोप तो संजय राउत पर भी लगे थे न. सब आरोप सही है ऐसा तो नहीं है. मुझे लगता है कि उन्हें पूरी तरह से सोचना चाहिए और फिर बोलना चाहिए. मेरी यही विनती है.''



एनसीपी नेता जितेंद्र अवहाद ने किया बचाव
उधर, विधानसभा में नीतीश राणे के बयान पर शरद पवार के गुट के नेता जितेंद्र अवहाद ने कहा, ''मेरा एक दोस्त किसी गुस्से के कारण किसी की हत्या कर देता है तो क्या मैं इसके लिए जिम्मेदार हूं? अगर कोई किसी के साथ क्लब में डांस करते हुए देखा जाता है तो क्या मैं जिम्मेदार हूं. सिर्फ राजनीतिक रंग देने और इसे संशय से भरा मुद्दा बनाने के लिए आप ऐसे सवाल उठाते हैं जो कि आपकी बुद्धिमत्ता को दर्शाता है. जब विपक्ष की बात आती है तो सरकार हर चीज गंभीरता से लेती है. इसमें क्या बड़ी बात है? क्या आदित्य ठाकरे वहां थे? अगर, आदित्य ठाकरे वहां नहीं थे, तो लोग उनसे सवाल कैसे  पूछ सकते हैं.''



बीजेपी व्हिप ने कहा- जांच से सच आ जाएगा सामने
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में विधानसभा में बीजेपी के चीफ व्हिप आशीष शेलार ने कहा, ''एसआईटी का गठन कर दिया गया है. यह शिवसेना यूबीटी का नया अवतार है. वे एक्सपोज हो गए हैं. अब, वे अब खुद को डिफेंड करने के लिए कुछ भी कहते हैं, एसआईटी रिपोर्ट में सब सच बाहर आ जाएगा. सलीम कुत्ता कार से आया. उन्होंने उसके साथ डांस किया, बड़गुजर वहां क्यों थे, बड़गुजर ने पार्टी क्यों आयोजित की? उन्हें किसने मुखिया बनाया है. सबकुछ एसआईटी रिपोर्ट में बाहर आ जाएगा. सलीम कुत्ता दाउद का दोस्त है जिसने मुंबई के लोगों की जान ली. जो लोग सलीम कुत्ता के साथ खाते और नाचते हैं. वे शिवसेना-यूबीटी के लोग हैं. यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है.''


ये भी पढ़ें- Maharashtra Drugs: महाराष्ट्र में हाल के दिनों में 50 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, सदन में फडणवीस ने दी जानकारी