Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने की चर्चा के बीच शिवसेना एकनाथ शिंदे मंत्री योगेश कदम ने शनिवार (3 मई) को बड़ा बयान दिया. उन्होंने खुद को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे का बड़ा प्रशंसक बताया और कहा कि उनके जैसे व्यक्ति को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के साथ हाथ नहीं मिलाना चाहिए.
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच संभावित सुलह के बारे में पूछे जाने पर कदम ने संवाददाताओं से कहा, "मैं (राज) ठाकरे का बड़ा प्रशंसक हूं और बचपन से ही उनके भाषण सुनता आ रहा हूं. मैं आज भी सुनता हूं. मैं चाहता हूं कि राज ठाकरे जैसे व्यक्ति को उद्धव जी के साथ नहीं जाना चाहिए। लेकिन (उद्धव के साथ जाने का) फैसला उनका होगा."
बयानों से मची हलचलबता दें कि पिछले दिनों राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज कर दी है. दोनों चचेरे भाइयों के बयानों से संकेत मिले कि वे 'मामूली मुद्दों' को नजरअंदाज कर सकते हैं और लगभग दो दशक के कड़वे अलगाव के बाद हाथ मिला सकते हैं.
ठाकरे बंधुओं ने क्या कहा?राज ठाकरे ने जहां कहा है कि मराठी मानुष के हित में एकजुट होना मुश्किल नहीं है, वहीं उद्धव ने कहा कि वह छोटी-मोटी बातों को दरकिनार करने के लिए तैयार हैं. झगड़े, बशर्ते महाराष्ट्र के हितों के खिलाफ काम करने वालों को शामिल न किया जाए, जिसे मनसे प्रमुख द्वारा हाल ही में उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे की मेजबानी के रूप में देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें
शरद पवार गुट को झटका, ये दिग्गज नेता ने बदला पाला, अजित पवार खेमे में शामिल