Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले शरद पवार गुट को बड़ा झटका लगा है. एनसीपी (एसपी) के नेता गुलाबराव देवकर शनिवार (03 मई) को अजित पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल हो गए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौजूदगी में गुलाबराव देवकर ने NCP का दामन थाम लिया. इस दौरान कुछ और नेता भी एनसीपी में शामिल हुए.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने गुलाबराव देवकर और अन्य नेताओं का पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान अजित पवार गुट के कई और नेता भी मौजूद रहे. लंबे समय से एनसीपी शरद पवार के वफादार माने जाने वाले पूर्व मंत्री गुलाबराव देवकर के अजित पवार गुट के साथ आने से एनसीपी को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

जलगांव ग्रामीण सीट से चुनाव हार गए थे गुलाबराव देवकर

गुलाबराव देवकर ने शरद पवार की पार्टी से जलगांव ग्रामीण सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.  ऐसा माना कहा गया कि जलगांव जिले में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में शरद पवार गुट को झटका लगने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में दरार पड़ गई. इसी तरह स्थानीय निकाय चुनाव नजदीक आने पर कई कार्यकर्ताओं को लगता है कि उन्हें सत्ताधारी पार्टी में होना चाहिए और शायद इसी भावना के चलते गुलाबराव देवकर अजित दादा पवार की NCP में शामिल हुए.

जात-पात या धर्म का भेद नहीं किया- अजित पवार

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी के प्रमुख अजित पवार ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से जात-पात और धर्म की राजनीति छोड़कर सबेके लिए काम करना होगा. उन्होंने कहा, “हमने कभी भी राजनीति या सार्वजनिक जीवन में जात-पात या धर्म का भेद नहीं किया. जैसे छत्रपती शिवाजी महाराज ने सभी जातियों को साथ लेकर शासन किया, वैसे ही एनसीपी काम करती है.” 

ये भी पढ़ें:

शिवसेना शिंदे गुट के मंत्री योगेश कदम का बड़ा बयान, बोले- 'मैं राज ठाकरे का बड़ा फैन लेकिन उद्धव ठाकरे के साथ...'