Indian Railways News: जन जागरूकता और रेलवे सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल के तहत पश्चिम रेलवे छोटा भीम के साथ जुड़ गया है. पश्चिम रेलवे, शैक्षणिक और आउटरीच गतिविधियों के लिए छोटा भीम के प्रिय किरदारों का उपयोग करेगी.

Continues below advertisement


पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक और छोटा भीम के निर्माता, ग्रीन गोल्ड एनिमेशन प्राइवेट लिमिटेड के CEO और प्रबंध निदेशक राजीव चिलाकलापुडी ने 2 मई, 2025 को जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई में आयोजित विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) 2025 में लैटर ऑफ कोलेबरेशन पर हस्ताक्षर किए.


पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम रेलवे आम जनता के दिलों तक पहुंचने के लिए अपरंपरागत तरीका अपनाएगी. छोटा भीम और उसके परिवार के चरित्रों का उपयोग प्रिंट, डिजिटल, टेलीविजन, रेडियो और पोस्टर तथा स्कूल कार्यक्रमों जैसे भौतिक प्रतिष्ठानों सहित विभिन्न मीडिया प्रारूपों में 1 साल की अवधि के लिए किया जाएगा.


छोटा भीम के साथ रेलवे में सुरक्षा का संदेश


इस रणनीतिक सहयोग का उद्देश्य रेलवे परिसर में सुरक्षा और जिम्मेदार व्यवहार से जुड़े महत्वपूर्ण संदेशों को युवा दर्शकों और परिवारों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना है. इसके लिए छोटा भीम फ्रैंचाइज़ की व्यापक अपील का लाभ उठाना है.


खास बात यह है कि छोटा भीम की राष्ट्रव्यापी और वैश्विक लोकप्रियता का बच्चों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. कार्टून में बच्चों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने और सही दिशा में प्रेरित करने की क्षमता है. पश्चिम रेलवे की पहल इन कार्टून कैरेक्ट के जरिए अपने अभियान की रीच बढ़ाने की कोशिश कर रही है.


रेलवे में सिक्योरिटी बढ़ाने की ओर बड़ा कदम


जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने आगे बताया कि यह साझेदारी रेलवे सुरक्षा को आकर्षक और सुलभ बनाने की दिशा में एक कदम है. छोटा भीम और परिवार की मदद से, पश्चिम रेलवे को उम्मीद है कि इससे एक स्थायी प्रभाव पैदा होगा और बच्चों और आम जनता को जागरूक किया जा सकेगा. यह सहयोग क्रिएटिव आउटरीच की मदद से जन कल्याण को बढ़ावा देने के दोनों संगठनों के साझा लक्ष्य के अनुरूप है.