Sanjay Raut on Kirit Somaiya: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कुछ नेताओं और व्यवसायियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने और पूर्व सांसद किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) को निशाना बनाने के एक दिन बाद शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को कहा कि ‘पिता-पुत्र’ दोनों जेल जाएंगे. उन्होंने ट्वीट किया, “पिता-पुत्र दोनों जेल जाएंगे. इंतजार कीजिये. बैरक का सेनिटाइजेशन किया जा रहा है.” राउत ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया.


उन्होंने ट्वीट किया, ''कंकाल कोठरी से बाहर गिर रहे हैं. स्वयंभू योद्धा किरीट सोमैया पर खुद ब्लैकमेल करने का आरोप है. सोमैया के जबरन वसूली रैकेट के शिकार अब बोल रहे हैं. मैं महाराष्ट्र सरकार के #CBI और #anticorruptionBureau से संयुक्त रूप से किरीट के जबरन वसूली के खेल की जांच करने की अपील करता हूं.''






संजय राउत ने सोमैया पर आरोप लगाया था कि उनके पुत्र के, पीएमसी बैंक घोटाले के आरोपी के साथ संबंध हैं. सोमैया लगातार शिवसेना (Shiv Sena) के बड़े नेताओं और महा विकास आघाडी (Maha Vikas Aghadi) के अन्य नेताओं के विरुद्ध आरोप लगाते रहे हैं. राउत ने कहा था कि किरीट के बेटे नील सोमैया (Neel Somaiya) का राकेश वाधवान (Rakesh Wadhawan) से संबंध है जो पीएमसी बैंक घोटाले का एक आरोपी है.


राउत ने यह भी कहा था कि वह इस संबंध में उचित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सारे दस्तावेज सौंपेंगे. राउत ने पीएमसी मामले में पिता और पुत्र की गिरफ्तारी की भी मांग की थी. आरोपों का खंडन करते हुए किरीट सोमैया ने कहा था कि वह किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं. सोमैया ने कहा था ‘‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. मैं कभी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं रहा. किसी भी जांच के लिए तैयार हूं.’’


यह भी पढ़ें


Maharashtra Politics: Sanjay Raut का आरोप, 'एजेंसियों का सहारा ले शिवसेना नेताओं को परेशान कर रही BJP'


Maharashtra: अस्पताल में हुई शख्स की मौत, परिवार का दावा 'सरकारी अस्पताल में मृत मरीज के शरीर पर रेंग रही थी चींटियां'


Omicron in Mumbai: ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर आया हैरान करने वाला आंकड़ा, 95 प्रतिशत सैंपल निकले पॉजिटिव