Omicron Variant in Mumbai: मुंबई में जीनोम अनुक्रमण के लिए हाल में इकट्ठे किए गए सैंपल में से लगभग 95 प्रतिशत सैंपल में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने यह जानकारी दी. कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के कारण दिसंबर 2021 के अंत में देश में कोविड-19 (Covid19) महामारी की तीसरी लहर शुरू हो गई थी और अब इसका असर महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी में कम हो रहा है.
संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के बावजूद बीएमसी ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर लोगों से कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 192 नये मामले सामने आए थे जो 13 दिसंबर 2021 के बाद सामने आए दैनिक मामलों की सबसे कम संख्या है.
94 प्रतिशत नमूने निकले पॉजिटिव
बीएमसी ने जीनोम अनुक्रमण के नौंवे दौर के नतीजों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि कुल 190 सैंपल का जीनोम अनुक्रमण किया गया, जिसमें से (94.74 प्रतिशत) 180 सैंपल में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. शेष सैंपल में कोरोना के डेल्टा और अन्य वेरिएंटों की पुष्टि हुई है. इससे पहले दिसंबर के अंत में 280 सैंपल का जीनोम अनुक्रमण किया गया था, जिसमें से 248 सैंपल में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है.
बीएमसी ने कहा कि 190 रोगियों में से 74 रोगी (39 प्रतिशत) 61 से 80 वर्ष आयु वर्ग के थे, इसके बाद 41 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में 41 रोगी (22 प्रतिशत). इसके अलावा 21 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के 36 (19 प्रतिशत) थे. जबकि 81 से 100 वर्ष के आयु वर्ग में 22 रोगी (12 प्रतिशत), और 0 से 18 आयु वर्ग के 17 रोगी (9 प्रतिशत) थे.
यह भी पढ़ें
Maharashtra: WhatsApp स्टेटस को लेकर हुआ विवाद, बेटी की सहेली के परिवार ने कर दी पीट-पीट कर हत्या