Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 का एलान हो गया है. इस बीच महाविकास अघाड़ी (MVA) में सीट शेयरिंग से पहले शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कांग्रेस (Congress) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि अगर देश में कांग्रेस नहीं होती तो देश को नेतृत्व नहीं मिलता. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा है.


शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि 'कांग्रेस नहीं होती तो देश को आज़ादी नहीं मिलती, कांग्रेस नहीं होती तो देश को नेतृत्व नहीं मिलता. कांग्रेस नहीं होती तो यह देश अखंड नहीं होता, ऐसी कई बातें हैं, लेकिन बीजेपी को यह बाते समझ नहीं आएंगी. वह (भाजपा) व्यपारियों और उद्योगपतियों का विचार करते हैं. अगर बीजेपी न होती तो कई बातें होती, इस देश में दंगे नहीं होते, इस देश का रुपया मजबूत होता, देश पर जो कर्ज है वह कम होता.'






9 सीटों पर फंसा पेंच
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) ने एक भी सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. सूत्रों की मानें तो राज्य की 48 सीटों में से 9 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. इस सीटों पर समझौता नहीं हुआ है, इसलिए सीट शेयरिंग के फॉर्मूले का भी ऐलान नहीं हो पा रहा हैं. एमवीए के बीच जिन नौ सीटों पर पेंच फंसा हुआ है, उनमें विवादास्पद सीटों में कोल्हापुर, सांगली, मुंबई उत्तर पश्चिम, रामटेक, वर्धा, भिवंडी, यवतमाल, वसीम और गोंदिया-भंडारा शामिल हैं.


पांच चरणों में होगा चुनाव
बताया जा रहा है कि एमवीए में 20 सीटें कांग्रेस, 18 सीटें शिवसेना यूबीटी और बाकी की 10 सीटें शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के लिए है. वहीं प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अगाड़ी और महादेव जानकर के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय समाज पाक के साथ भी बातचीत चल रही है. इन्हें चार और एक सीट की पेशकश की गई है.


वहीं हाल ही में सीट शेयरिंग में देरी होने पर प्रकाश आंबेडर ने मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र भी लिया था. महाराष्ट्र में पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. 19 अप्रैल पहला चरण, 26 अप्रैल को दूसरा चरण, 7 मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण और 20 मई पांचवे चरण में वोट डाले जाएंगे.



ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: महाविकास अघाड़ी में इन दो सीटों पर खींचतान, कांग्रेस और उद्धव गुट ने ठोका दावा, फंसेगा पेंच?