Sanjay Raut Hit Back On Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में ड्रग किंगपिन ललित पाटिल को लेकर सियासत तेज हो गई है.पहले उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शुक्रवार को शिवसेना-यूबीटी (Shivsena-UBT) पर आरोप लगाते हुए कहा कि गिरफ्तार ड्रग डॉन ललित पाटिल शिवसेना-यूबीटी (Shivsena-UBT) नेता था. वहीं अब उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आरोपों पर शिवसेना-यूबीटी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने जवाब देते हुए पलटवार किया है.
उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आरोपों पर शिवसेना-यूबीटी नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा "इस आदमी (ललित पाटिल) का शिवसेना से कोई संबंध नहीं है. देवेंद्र फडणवीस आपके मंत्रिमंडल में दादा भोसे नाम के एक व्यक्ति हैं. वो उस आदमी (ललित पाटिल) को शिवसेना में लाए थे और उसे अपना खास आदमी' कहा था. उन्होंने कहा था कि वह आदमी बीजेपी में जा रहा था, लेकिन वह उसे यहां (शिवशेना में) ले आए. वह कभी भी शिव सेना का सदस्य नहीं बना.
संजय राउत ने क्या कहासंजय राउत ने कहा कि उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कहते हैं कि वो (ललित पाटिल) शिवशेना का नासिक का प्रमुख था. वो तो कभी शिवशेना का मेंबर तक नहीं था. उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चाहिए कि अपनी इंटेलिजेंस मजबूत करें, नहीं तो हमास जैसी स्थिति हो जाएगी. इजराइल को भी लगा कि उसका इंटेलिजेंस मजबूत है. कोई हमला कैसे कर सकता है. आप (उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस) भी सोचते हैं कि आपकी इंटेलिजेंस मजबूत है लेकिन आप नहीं जानते कि आपकी पीठ पीछे क्या होता है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए गिरफ्तार ड्रग डॉन ललित पाटिल शिवसेना-यूबीटी को नेता बताया था.
Congress-सपा में विवाद में अजित पवार गुट ने I.N.D.I.A को सुनाई खरी-खरी, प्रफुल्ल पटेल ने उठाए सवाल