ऑपरेशन सिंदूर 'फेलियर' वाले बयान पर घिरने के बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर फेल हो गया है, ये हमने कभी नहीं कहा है. ऑपरेशन सिंदूर हमारे भारतीय सेना की पराक्रम की गाथा है. उस मामले में जो राजनीति कर रहे हैं, वो राजनीति फेल हो गई है.
संजय राउत ने आगे कहा, "मैंने ऑल पार्टी मीटिंग में ये कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर तब तक अधूरा रहेगा जब तक वो छह आतंकवादी जिसने पहलगाम में हमारे 26 बहनों का सिंदूर उजाड़ दिया, उनको पकड़कर दिल्ली में लाकर उनकी पहचान नहीं की जाती."
इंडिया गेट के सामने आतंकियों का एनकाउंटर करो- राउत
उद्धव ठाकरे गुट के सांसद ने कहा, "उनको इंडिया गेट के सामने उनका एनकाउंटर करो ये मैंने कहा है. तब ऑपरेशन सिंदूर पूरा होगा. अब भारतीय जनता पार्टी को मिर्ची लगने का कोई कारण नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर की जो ये लोग राजनीति कर रहे हैं, उससे लोगों में ये भ्रम पैदा हो रहा है कि पूरे ऑपरेशन में हुई गलती को छुपाने के लिए भारतीय जनता पार्टी सिंदूर यात्रा निकाल रही है."
'अब राजनीति कौन कर रहा है'
इसके आगे संजय राउत बोले, "आपने हमें कहा था कि राजनीति मत करो, ये मोदी जी ने कहा था. समूचे विपक्ष ने ये बात मान ली थी. चाहे राहुल गांधी हों, खरगे हों या उद्धव ठाकरे हों, सबने ये बात मान ली थी. अब राजनीति कौन कर रहा है?"
'आतंकी जमीन में गए, हवा में गए या बीजेपी में गए?'
सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंन कहा, "राजनीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, राजनीति गृहमंत्री अमित शाह कर रहे हैं. आज भी मेरी ये मांग है कि गृहमंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए. मैं गृहमंत्री का इस्तीफा मांग रहा हूं इसलिए कि ये जो 26 लोग मारे गए वो गृह मंत्रालय की चूक है. उनका फेलियर है. उसकी वजह से हमें ऑपरेशन सिंदूर करना पड़ा. अमित शाह को जिम्मेदारी तो लेनी चाहिए या सिर्फ भाषण करेंगे. वो छह आतंकवादी कहां गए? जमीन में गए, हवा में गए या बीजेपी में गए, बताइए?"
'सबसे पहले राहुल गांधी को अमित शाह का इस्तीफा मांगना चाहिए'
इसके आगे उन्होंने कहा, "क्या आपने उनको छुपा लिया है? अमित शाह का इस्तीफा सभी विपक्षी दलों का मांगना चाहिए. सबसे पहले राहुल गांधी को मांगना चाहिए, खरगे जी को मांगना चाहिए. हम इस मामले में सरकार को समर्थन दे रहे हैं. आपकी (गृहमंत्री) वजह से हमारी माता-बहनों का सिंदूर उजड़ गया. मैंने यही कहा है और मैं यही कहता रहूंगा."