Aditya Thackeray On Amit Shah: महाराष्ट्र के नांदेड़ में अमित शाह के बालासाहेब ठाकरे वाले बयान पर शिवसेना उद्धव गुट के नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देने के बजाय बीजेपी ये बताए कि कल जो मुंबई की हालत हुई, किसानों को इतना नुकसान हुआ, उन्हें राहत क्यों नहीं पहुंचाई गई.
शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "ये सभी बयान ठीक हैं, लेकिन मुंबईकरों को जवाब चाहिए कि मुंबई की हालत जो कल हमने देखी बीजेपी ने मुंबई कोइस स्थिति में क्यों पहुंचाया. भाजपा के मन में मुंबई के लिए इतनी दुर्भावना क्यों है? भाजपा मुंबई को क्यों खत्म करना चाहती है."
'मदद क्यों नहीं मिल रही'उन्होंने आगे कहा, "बारिश के कारण हजारों हेक्टेयर भूमि का नुकसान हुआ है. किसानों को कोई मदद क्यों नहीं दी गई? चाहे वह मुंबई हो, ठाणे हो या पुणे, कई शहरों में स्थिति खराब होती जा रही है. हमारे शहरों को कोई मदद क्यों नहीं मिल रही है."
बता दें कि सोमवार (26 मई) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के नांदेड़ पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व सीएम वसंतराव नाइक की प्रतिमा का अनावरण किया. वहीं इस कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे को याद किया.
अमित शाह ने क्या कहा था? जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये साफ कर दिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. लेकिन पता नहीं ये उद्धव ठाकरे की पार्टी को क्या हो गया है, अगर आज बाला साहेब होते तो ऑपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री मोदी को गले से लगा लेते."