Sanjay Raut ED Custody: शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत को कोर्ट ने आठ अगस्त तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेज दिया. पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में संजय राउत की गिरफ्तारी हुई थी. हिरासत बढ़ाए जाने के बाद संजय राउत के भाई सुनील राउत का बयान आया है. सुनील राउत ने अपने भाई को बाल ठाकरे का सच्चा शिवसैनिक बताया और कहा कि वो कभी भ्रष्टाचार नहीं करेंगे.


सुनील राउत ने कहा, "हमें न्यायपालिका पर भरोसा है. आज कोर्ट ने उन्हें (संजय राउत) 8 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. संजय राउत बालासाहेब ठाकरे के सच्चे शिवसैनिक हैं, वे कभी कोई भ्रष्टाचार नहीं करेंगे. बीजेपी उनसे डरी हुई है."






कोर्ट ने हिरासत अवधि बढ़ाते हुए कहा कि ईडी ने जांच में काफी प्रगति की है. केंद्रीय एजेंसी ने उपनगर गोरेगांव में पात्रा ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं और उनकी पत्नी और कथित साथियों के संपत्ति से जुड़े वित्तीय लेनदेन के संबंध में राउत को रविवार मध्यरात्रि को गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने राउत को सोमवार को चार अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था.


हिरासत खत्म होने के बाद ईडी ने राउत को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) अदालत के न्यायाधीश एमजी देशपांडे के समक्ष पेश किया और आगे की जांच के लिए उनकी हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उनकी हिरासत आठ अगस्त तक बढ़ा दी. प्रवर्तन निदेशालय ने इससे पहले अदालत को बताया था कि शिवसेना सांसद और उनके परिवार को मुंबई में एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास परियोजना में कथित अनियमितताओं से हासिल एक करोड़ रुपये ‘अपराध से आय’ के रूप में प्राप्त हुए.


Maharashtra Weather Today: महाराष्ट्र में बरसात का सिलसिला बरकरार, आज 31 जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट


Maharashtra FYJC Merit List 2022: महाराष्ट्र जूनियर कॉलेज एडमिशन 2022 के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी, इन आसान स्टेप्स से करें चेक