Maharashtra News: महाराष्ट्र पुलिस पर बयान देकर शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ हर तरफ से मुश्किलों में घिर गए. उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों का कहना है कि शिवसेना प्रमुख और राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी उन्हें समझाया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि वे इस बारे में एकनाथ शिंदे से शिकायत करेंगे. 

Continues below advertisement

संजय गायकवाड़ ने महाराष्ट्र पुलिस को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था, ''महाराष्ट्र पुलिस जैसा अकार्यकुशल विभाग दुनिया में कहीं नहीं है. अगर पुलिस 50 लाख जब्त करती है, तो वे 50 हजार दिखाते हैं.'' हालांकि पुलिस पर दिए बयान के बाद मामला बिगड़ता देख संजय गायकवाड़ ने यू-टर्न लेते हुए माफी मांग ली है.

महाराष्ट्र पुलिस का नाम गलती से लिया- गायकवाड़

Continues below advertisement

संजय गायकवाड़ ने कहा, “मेरे खिलाफ मामला दर्ज हुआ है तो मैं उसका सामना करूंगा. मेरे बयान में महाराष्ट्र पुलिस का नाम गलती से लिया गया. मुझे स्थानीय पुलिस के बारे में बोलना था. महाराष्ट्र पुलिस का साहस और कर्तव्य भुलाया नहीं जा सकता. जिन अच्छे अधिकारियों को मेरे बयान से दुःख पहुंचा होगा, उनसे मैं क्षमा मांगता हूं. लेकिन कुछ लोगों की वजह से पुलिस की बदनामी हो रही है. महाराष्ट्र पुलिस के बारे में बोले गए शब्द मैं वापस लेता हूं.”

एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस भी हमारे हैं- गायकवाड़

उन्होंने आगे कहा, “एकनाथ शिंदे भी हमारे ही हैं. देवेंद्र फडणवीस जी हमारे नेता हैं. अगर उन्होंने भी इस पर कुछ कहा होता तो भी मुझे कोई आपत्ति नहीं होती. उन्हें बोलने का अधिकार है. महाराष्ट्र पुलिस के बारे में किए गए बयान के लिए मैं अपने शब्द वापस लेता हूं और विनम्रता से क्षमा मांगता हूं.” 

गायकवाड़ के बयान से सहमत नहीं- उदय सामंत

इसी बीच शिवसेना नेता उदय सामंत ने भी संजय गायकवाड़ के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “गायकवाड़ के बयान से हम में से कोई भी सहमत नहीं है. मुंबई और महाराष्ट्र पुलिस की एक अलग प्रतिष्ठा है. महाराष्ट्र पुलिस ने देश में उत्कृष्ट कार्य कर दिखाया है. संजय गायकवाड़ ने जो बयान दिया है, उसके बारे में हम उनसे बात करेंगे.” 

सीएम फडणवीस ने की शिंदे से शिकायत

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “इस तरह के बयान बार-बार बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. मैंने एकनाथ शिंदे साहब से शिकायत की है और उन्हें कड़ी चेतावनी देने की मांग की है.”