Devendra Fadnavis On Pakistani National: पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की सख्ती के तहत महाराष्ट्र से भी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके देश भेजा जा रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के बारे में रविवार (27 अप्रैल) को एक अहम बयान दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों के संबंध में गलत खबरें न फैलाएं. साथ ही उन्होंने मीडिया को इस विषय पर खबरें देते समय सावधानी बरतने की भी अपील की.

पुणे में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “गृहमंत्री के तौर पर कहता हूं, पाकिस्तानी नागरिकों के संदर्भ में कृपया गलत खबरें न फैलाएं. मीडिया ने 107 नागरिकों के लापता होने की खबरें दी हैं, लेकिन राज्य में एक भी पाकिस्तानी नागरिक लापता नहीं है. सभी पाकिस्तानी नागरिक मिल चुके हैं. अब महाराष्ट्र में एक भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं रहेगा. रविवार शाम तक या सोमवार (28 अप्रैल) तक सभी को पाकिस्तान भेज दिया जाएगा.” 

पुणे के समारोह मे क्या बोले CM फडणवीस? 

पुणे नगर निगम को 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ‘पुणे अर्बन डायलॉग’ नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य के विभिन्न शहरों में लग रहे अनधिकृत फ्लेक्स (बैनर) हटाने चाहिए. फ्लेक्सबाजी पर लगाम लगानी चाहिए, क्योंकि इससे शहरों की सुंदरता खराब हो रही है. अगर किसी को फ्लेक्स लगाना है तो वह अधिकृत होर्डिंग्स पर लगाएं.

पानी की कमी पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक सवाल के जवाब में कहा, “मैंने खुद भी अपने अनधिकृत फ्लेक्स हटाने के लिए नगर निगमों को कहा है.” राज्य में पानी कमी को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा, ''अप्रैल-मई महीनों में पानी का भंडारण हमेशा कम रहता है. यह स्थिति पहली बार नहीं आई है. हर साल ऐसा होता है. पिछले वर्ष भी अप्रैल-मई में 32% जलसंचय था, जबकि इस वर्ष 38% है. यानी पिछले वर्ष की तुलना में इस साल स्थिति बेहतर है.

राज्य के बड़े बांधों में अच्छा जलसंचय है- फडणवीस

उन्होंने आगे कहा, ''राज्य के बड़े बांधों में अच्छा जलसंचय है, लेकिन छोटे बांधों में पानी की कमी देखी जा रही है. शहर के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह एक बहुत अच्छा कार्यक्रम है.''