मुंबई के शिवाजी पार्क की रैली में एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में बिना शर्त पीएम नरेंद्र मोदी को समर्थन देंगे. राज ठाकरे ने कहा कि हमें राज्यसभा नहीं चाहिए और न ही किसी तरह का समझौता चाहिए. हम बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी गठबंधन का समर्थन करेंगे क्योंकि हमारा समर्थन सिर्फ पीएम मोदी के लिए है.


'मैं किसी के नीचे काम नहीं करूंगा'


इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि वो किसी के नीचे काम नहीं करेंगे. उनका ये बयान अहम है क्योंकि बीजेपी से उनके गठबंधन की चर्चा ने बीते दिनों महाराष्ट्र में सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने कहा, "खबर आई कि मैं अब एकनाथ शिंदे की शिवसेना का प्रमुख बनूंगा. मुझे प्रमुख बनना होता तो कब का प्रमुख बन जाता था. मैं सिर्फ अपनी पार्टी का ही प्रमुख रहूंगा. अगर चुनाव लड़ूगा तो बताकर लडूंगा."


अमित शाह से मुलाकात पर क्या बोले?


राज ठाकरे ने कहा, "मुझे कई दिनों से महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और देवेद्र फडणवीस बोल रहे थे कि हमें साथ आना है. लेकिन कैसे आना है ये समझ नहीं आ रहा था. इसलिए मैंने अमित शाह से मिलने का समय मांगा."


इसके साथ ही उन्होंने कहा, "2014 में मैं महाराष्ट्र का पहला नेता हूं जिसने कहा था कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए. मैं अगर किसी से प्यार करता हूं तो पूरे मन से करता हूं. 2014 में मैंने नरेंद्र मोदी को समर्थन दिया. 2019 में मैने विरोध किया था क्योंकि में उनकी भूमिका से सहमत नही था." 


उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना


एमएनएस प्रमुख ने अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "उद्धव ठाकरे और संजय राउत जिस तरह की टिका टिप्पणी करते हैं, उस तरह की भाषा मेरी नहीं है. क्योकी मुझे सत्ता नहीं चाहिए थी. लेकिन उद्धव ठाकरे ने स्वार्थ के लिए सबकुछ किया. उनको सत्ता से बाहर निकाल दिया."


'विधानसभा चुनाव की तैयारी करें'


राज ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू करने की अपील की. उन्होंने कहा, "मैं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अपने सभी साथियों से अनुरोध करता हूं, एक बेहतर संगठन बनाएं. आप विधान सभा की तैयारी शुरू कर दीजिये."


Lok Sabha Elections: कांग्रेस को क्यों नहीं दी सांगली सीट? उद्धव ठाकरे बोले- 'कुछ मतभेदों को...'