पुणे की घटना के बाद एक्साइज डिपार्ममेंट ने बार को सील कर दिया है. पुणे जिला कलेक्टर के आदेश के बाद कोजी बार एंड ब्लैक बार पर ये कार्रवाई की गई है. आरोप है कि यहां पर नाबालिग आरोपी को शराब परोसी गई. इस बीच घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये जघन्य अपराध है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ IPC की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया है.


फडणवीस ने कहा कि निर्भया कांड के बाद जुवेनाइल जस्टिस कानून में जो भी बदलाव किए गए थे, इसका भी हवाला पुलिस की तरफ से दिया गया और यह कहा गया कि हम इस आरोपी को माइनर नहीं एडल्ट की तरह ट्रीट करना चाहते हैं. 






डिप्टी सीएम ने कहा कि इस प्रकार की एप्लीकेशन पुलिस की तरफ से फाइल की गई थी. पुलिस के एप्लीकेशन पर कोर्ट ने गंभीरता से ना लेते हुए आश्चर्यजनक फैसला दिया. पुलिस को ये अधिकार है कि इस मामले को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में रिव्यू करे. पुलिस को रिवीजन एप्लीकेशन फाइल करने के लिए कहा गया. कोर्ट ने अभी कहा कि अगर आपको यानी कि पुलिस को न्याय नहीं मिलता है तो वह वापस कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं. इस मामले में इस वक्त सुनवाई चल रही है. लेकिन अगर हमें जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में न्याय नहीं मिला तो पुलिस कोर्ट का हर एक दरवाजा खटखटा आएगी.


देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस घटना से लोगों में भारी रोष है. पुलिस इस मामले में उचित कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 24 मई तक कस्टडी में भेजा गया है.


महाराष्ट्र में चुनाव खत्म होते ही अजित पवार खेमे में हलचल, लिया ये बड़ा फैसला