Mumbai News: मुंबई के घाटकोपर इलाके में कम से कम 32 फ्लेमिंगो (राजहंस) मृत पाए गए हैं. रेस्किंग एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर (आरएडब्ल्यूडब्ल्यू) के संस्थापक पवन शर्मा ने बताया कि घाटकोपर में कुछ स्थानों पर मृत पक्षी देखे जाने के बारे में कई लोगों के फोन आ रहे थे. 


उन्होंने बताया कि वन विभाग के मैंग्रोव प्रकोष्ठ के साथ ही आरएडब्ल्यूडब्ल्यू दलों ने एक तलाश अभियान के दौरान सोमवार रात को इलाके में 32 मृत फ्लेमिंगो बरामद किए. उन्होंने बताया कि मृत पक्षियों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 


वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि मुंबई से दुबई जा रही एमिरेट्स फ्लाइट ईके 508 की चपेट में आने से इन पक्षियों की मौत हुई. इस विमान में 310 यात्री सवार थे. सूत्रों ने कहा कि  ईके 508 ने रात 9.18 बजे आगमन पर एक पक्षी के टकराने की सूचना दी. जिससे फ्लाइट को नुकसान हुआ है, हालांकि विमान ने मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड किया. फिलहाल विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया है.


मैंग्रोव संरक्षण सेल के उप संरक्षक दीपक खाड़े ने कहा कि हवाई अड्डे के अधिकारियों ने हमें पक्षी के टकराने की पुष्टि की है. यह लक्ष्मी नगर (घाटकोपर) की घटना है.


डीजीसीए को पत्र


मैंग्रोव संरक्षण सेल के वन अधिकारी प्रशांत बहादुरे ने कहा कि मैं हवाई अड्डे पर गया, लेकिन उन्होंने मुझे प्रवेश की अनुमति नहीं दी. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने हमें बताया है कि ये राजहंस अमीरात की उड़ान से टकरा गए थे. हमें  स्थानीय निवासियों का फोन आया और हमारी टीम रात 9.15 बजे मौके पर पहुंची.


न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नेटकनेक्ट फाउंडेशन के निदेशक बी एन कुमार ने कहा कि उन्होंने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को एक ईमेल भेजा है और यह पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है कि एमिरेट्स विमान पक्षियों से कैसे टकराया और क्या पायलट को रडार में पक्षियों के झुंड का पता नहीं चला?


Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में 2019 में पांचवें चरण के मुकाबले इस बार वोटिंग में गिरावट, चौंका देंगे आंकड़ें!