Pune Porsche Car Crash: पुणे कार एक्सीडेंट मामले में 'ड्रग्स' कनेक्शन निकलकर सामने आ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस केस में अब 'ड्रग्स' एंगल पर भी जांच शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि आरोपी ने शनिवार और रविवार की रात पार्टी के दौरान अपने दोस्तों संग शराब के साथ 'ड्रग्स' का भी सेवन किया था.


पुलिस इस बात से वाकिफ है कि पुणे के पब्स और क्लबों की पार्टियों में वीड (गांजा) और चरस मिलना मुश्किल बात नहीं है. पार्टी में शामिल होने वाले ज्यादातर युवा इसे एक रोलिंग पेपर की मदद से ज्वाइंट (सिगरेट नुमा सुट्टा) बनाकर फूंकते हैं. ऐसे में पुलिस को शक है कि हादसे के दौरान आरोपी शराब के अलावा ड्रग्स के नशे में भी हो सकता है.


नाबालिग आरोपी ने पार्टी के दौरान ड्रग्स का सेवन किया या नहीं इसके लिए फॉरेंसिक लैब में भेजे गए ब्लड सैंपल के नतीजों का इंतजार कर रही है. वहीं पब के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.


कल्याणी नगर में रविवार तड़के पोर्श कार के नाबालिग चालक ने मोटरसाइकिल से जा रहे दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचल दिया था. पुलिस ने दावा किया कि वह नशे की हालत में कार चला रहा था. रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल (50) के बेटे को घटना के बाद किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया था जहां से कुछ ही घंटे बाद आरोपी को जमानत दे दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने फिर से किशोर न्याय बोर्ड का रुख कर आदेश पर पुनर्विचार का अनुरोध किया.


दुर्घटना के कुछ घंटे बाद आरोपी को जमानत मिलने की काफी आलोचना हुई, जिसके बाद बोर्ड ने बुधवार को नाबालिग आरोपी को पांच जून तक के लिए निगरानी केंद्र भेज दिया.


ये भी पढ़ें: पुणे पोर्शे एक्सीडेंट केस: नितेश राणे का सुप्रिया सुले से सवाल, 'इस बार देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा नहीं मांग रहे'