Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे जिले के इंदापुर शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इंदापुर में एक होटल में खाना खा रहे शख्स की गोली मार दी गई. यहीं नहीं बदमाशों ने गोली मारने के बाद शख्स पर धारदार हथियार से भी वार किया गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


हत्या की सूचना से इलाके में दहशत फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. ये पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. 


दोस्त के साथ खाना खाने गया था युवक
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम अविनाश धनवे था जो पुणे के आलंदी इलाके के रहने वाला था. अविनाश धनवे अपने दोस्तों के साथ पुणे-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंदापुर में एक होटल में खाना खाने के लिए गया था. इस दौरान पांच-छह लोग वहां पहुंचे. जो सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दे रहे है.


इनमें से दो लोग होटल के अंदर घुसे और अविनाश धनवे को गोली मार दी. जिसके बाद होटल के बाहर खड़े अन्य बदमाश भी अंदर पहुंचे और उन्होंने युवक पर धारदार हथियारों से हमला किया. इस दौरान होटल में बैठे अन्य लोग वहां से भागने लगे और अफरा-तफरी मच गई.  



युवक की मौके पर हुई मौत
बदमाशों ने गोली मारने के बाद अविनाश धनवे पर धारदार हथियारों से कई वार किए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बदमाशों के जाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस सीसीटी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई. इसके साथ ही हत्या की कारणों का पता लगाया जा रहा है. मृतक अविनाश धनवे के दोस्त से भी जानकारी जुटाई जा रही है.


यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'अगर कांग्रेस नहीं होती तो देश...', सीट शेयरिंग से पहले संजय राउत का बड़ा बयान