Priyanka Chaturvedi Letter To Amit Shah: शिवसेना यूबीटी (Shiv Sena UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने मुंबई (Mumbai) में पार्टी नेता की हत्या के मद्देनजर महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की. अमित शाह को लिखे पत्र में प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि गुरुवार को स्थानीय सेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर (Abhishek Ghosalkar) की हत्या और इस महीने की शुरुआत में ठाणे जिले में एक बीजेपी (BJP) विधायक ने एक पुलिस स्टेशन के अंदर गोलीबारी की.


प्रियंका चतुर्वेदी ने  कहा "मैं आपसे महाराष्ट्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति में तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह करती हूं. राज्यसभा सदस्य ने पत्र में कहा, इसके निवासियों को अपूरणीय क्षति हुई है. चतुवेर्दी ने कहा, व्यापार और वाणिज्य के लिए प्रसिद्ध, कभी जीवंत रहने वाला मुंबई शहर अब बढ़ते अपराध, हिंसा और गोलीबारी से प्रभावित है. उन्होंने कहा, निर्दोष नागरिकों और जन प्रतिनिधियों को डराने-धमकाने से राज्य भय और असुरक्षा की स्थिति में पहुंच गया है."



अभिषेक घोसालकर की हत्या
बता दें कि, शिवसेना (यूबीटी) नेता विनोद घोसालकर के बेटे और पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर (40) की फेसबुक लाइव के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. गुरुवार शाम स्थानीय व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता मौरिस नोरोन्हा ने उनकी हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, नोरोन्हा ने बाद में खुद को भी गोली मार ली. इससे पहले, बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने भूमि विवाद और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को लेकर दो फरवरी को मुंबई के पास उल्हासनगर के एक पुलिस स्टेशन में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक स्थानीय नेता को गोली मारकर घायल कर दिया था.


ये भी पढ़ें-अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल को मिली धमकी भरी चिट्ठी, समर्थकों ने की बड़ी मांग