Balasaheb Thackeray Jayanti: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि अपने नेतृत्व, अपने आदर्शों के प्रति अडिग समर्पण तथा गरीबों व दलितों के लिए बोलने की प्रतिबद्धता के कारण आज भी वह लोगों के दिलों पर राज करते हैं. बाला साहब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को हुआ था. उन्होंने 1966 में शिवसेना की स्थापना की थी.


पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
बाला साहब की मृत्यु के बाद उनके पुत्र उद्धव ठाकरे पार्टी की कमान संभाल रहे हैं. वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बाला साहब ठाकरे जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं. वह एक विशाल शख्सियत थे जिनका महाराष्ट्र के राजनीतिक और सांस्कृतिक परिदृश्य पर प्रभाव अद्वितीय है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपने नेतृत्व, अपने आदर्शों के प्रति अडिग समर्पण और गरीबों व दलितों के लिए बोलने की प्रतिबद्धता के कारण अनगिनत लोगों के दिलों में वह बस्ते हैं.’’


क्या बोले पीएम मोदी?






बाल केशव ठाकरे, जिन्हें बालासाहेब ठाकरे के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने मुख्य रूप से महाराष्ट्र राज्य में सक्रिय एक दक्षिणपंथी समर्थक मराठी और हिंदू राष्ट्रवादी पार्टी, शिवसेना की स्थापना की. उद्धव ठाकरे बाल ठाकरे के बेटे हैं जो इस वक्त शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष हैं. ठाकरे ने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत एक कार्टूनिस्ट के रूप में की थी.


ये भी पढ़ें: Mira Road Clash: महाराष्ट्र में राम मंदिर उद्घाटन से पहले झड़पों से फैली दहशत, जानिए अब कैसे हैं हालात?