Kalaram Temple in Nasik: आज शिवसेना (UBT) अध्यक्ष को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता मिला था, लेकिन उद्धव ने जाने से साफ मना कर दिया. इसके बाद उद्धव ठाकरे ने तय किया की वो नासिक में कालाराम मंदिर में महाआरती करेंगे. आज उद्धव ठाकरे नासिक पहुंचे हैं और कालाराम मंदिर में महाआरती की है. उद्धव ठाकरे के साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी नजर आये.


उद्धव ठाकरे ने कालाराम मंदिर में की महाआरती
शिवसेना ठाकरे समूह ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अभियान शुरू करने के लिए नासिक में एक राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया है. इस पृष्ठभूमि में, शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे नासिक के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उद्धव ठाकरे सबसे पहले भागुर गए. इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के स्मारक पर गए और सावरकर की प्रतिमा को नमन किया. उद्धव ठाकरे ने नासिक के कालाराम मंदिर में दर्शन किए और महा आरती की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.


उद्धव ठाकरे का हुआ जोरदार स्वागत
जैसे ही उद्धव ठाकरे कालाराम मंदिर क्षेत्र में दाखिल हुए, कार्यकर्ताओं ने उन पर फूल बरसाए. उन्होंने पूर्वी महाद्वार से कालाराम मंदिर में प्रवेश किया. सबसे पहले उन्होंने हनुमान के दर्शन किये. इसके बाद उन्होंने भगवान श्री राम के दर्शन किये. उद्धव ठाकरे द्वारा महापूजा और महाआरती की गई. कालाराम मंदिर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने भगवा वस्त्र और गले में रुद्राक्ष की माला पहनी हुई थी. इस मौके पर उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मी ठाकरे, बेटे आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे मौजूद रहे. उद्धव ठाकरे के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे जब उन्होंने कालामंदिर में महा आरती की.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir Opening: भगवान राम की जय-जयकार से गूंज उठा महाराष्ट्र, लाखों दीए से जगमगा उठे मंदिर