Ram Mandir Pran Pratistha: अयोध्या के नए मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं. इसके बाद शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है. ठाकरे ने कहा, बाला साहेब ठाकरे का सपना आखिरकार आज सच हो गया. राममंदिर को लेकर भी उद्धव गुट ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है, जहां उन्होंने कहा है, उन शिवसैनिक कारसेवकों पर गर्व है जिन्होंने राम जन्मभूमि के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उद्धव ठाकरे को आमंत्रित किया गया था लेकिन उद्धव ठाकरे आज नासिक के कालाराम मंदिर में भगवान राम की पूजा करने जा रहे हैं. उद्धव गुट ने प्रभु श्री राम प्राणप्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राम भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी.


क्या बोले उद्धव ठाकरे?
शिवसेना उद्धव ठाकरे के विधायक आदित्य ठाकरे ने भी प्रतिक्रिया दी है. आदित्य ठाकरे ने कहा, हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ने जो सपना देखा था वह आज पूरा हो गया है, सभी कारसेवकों का त्याग और बलिदान स्वर्णिम हो गया है! महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अयोध्या में राम मंदिर अभिषेक समारोह संपन्न होने पर खुशी जाहिर की है. राज ने ट्वीट कर समारोह पर प्रतिक्रिया दी है. राज ने ट्वीट किया कि आज कारसेवकों की आत्मा प्रसन्न हुई और शरयू नदी 32 साल बाद मुस्कुरायी. 


लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हुआ
भगवान श्री राम अयोध्या में राम मंदिर में विराजमान हैं. हिंदू संस्कृति के अनुसार, तीन देवताओं - सूर्य का अर्थ है आंखें, वायु का अर्थ है कान और चंद्र का अर्थ है मन... का आह्वान करते हुए, अग्नि यज्ञ को देखते हुए, निरंतर मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री राम की विधिवत पूजा की गई. बता दें, कल पीएम मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया है.


ये भी पढ़ें: Uddhav Thackeray: 'भगवा वस्त्र और गले में रुद्राक्ष...', कुछ इस अंदाज में नासिक पहुंचे उद्धव ठाकरे, कालाराम मंदिर में की महाआरती