Maharashtra Gujarat Border: भारतीय रेलवे भारत में माल और यात्रियों के लिए परिवहन का प्रमुख साधन है. हालांकि, कुछ रेलवे स्टेशन अपनी सुंदरता या प्लेटफार्म की लंबाई के लिए जाने जाते हैं, जबकि अन्य में कुछ अनूठी विशेषताएं होती है जिसकी चर्चा सभी करते नहीं थकते. उदाहरण के लिए, नवापुर रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में स्थित है. हालांकि, यह किसी एक राज्य से संबंधित नहीं है. क्या आप यकीन करेंगे कि इस स्टेशन के दो भाग हैं. एक स्टेशन का हिस्सा गुजरात में है और इसका दूसरा हिस्सा महाराष्ट्र में है.



दो राज्यों में बंटा बेंच
यहां बैठने के लिए एक बेंच है जो महाराष्ट्र-गुजरात सीमा से होकर गुजरती है. आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं स्टेशन के बीच रखे बेंच का आधा हिस्सा महाराष्ट्र में है और दूसरा आधा गुजरात में है. इससे पहले क्या आप इस स्टेशन के बारे में जानते थे? पश्चिम रेलवे का नवापुर रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा पर स्थित एक अनूठा स्टेशन है.


चार भाषा में अनाउंसमेंट
इस स्टेशन की तस्वीर इंडियन रेलवे ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. पीयूष गोयल ने भी 2018 में इस स्टेशन की एक तस्वीर शेयर की थी. यह स्टेशन लगभग 800 मीटर लंबा है, जबकि अन्य आधा हिस्सा गुजरात में 500 मीटर लंबा है. यहां आये यात्रियों के लिए चार अलग-अलग भाषाओं में अनाउंसमेंट की जाती है. यात्रियों के लिए यहां अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी और और मराठी भाषा में अनाउंसमेंट किया जाता है. 


महाराष्ट्र में टिकट काउंटर और गुजरात में कार्यालय
नवापुर रेलवे स्टेशन का पुलिस स्टेशन और टिकट काउंटर महाराष्ट्र राज्य में स्थित है, स्टेशन मास्टर का कार्यालय और अन्य सुविधाएं गुजरात के तापी जिले में स्थित हैं. कानूनों के क्रियान्वयन के बारे में इस स्टेशन की एक और असामान्य बात है. गुजरात में, शराब पर प्रतिबंध है, और महाराष्ट्र में, पान मसाला और गुटखा की अनुमति नहीं है और स्टेशन उसी के अनुसार चलता है. 


ये भी पढ़ें: Taimara Ghati: यहां जाते ही बदल जाती है तारीख, 2 साल आगे पहुंच जाता है समय, जानें- रहस्यों में लिपटी इस घाटी की सच्चाई