Pune :  महाराष्ट्र के पुणे शहर में कस्बा पेठ विधानसभा का 26 फरवरी को उपचुनाव होना है. जिला प्रशासन ने बुधवार को बताया कि इसके लिए कुल 29 उम्मीदवारों ने  39 नामांकन पत्र दाखिला हुए थे जिनमें कुल 11 नामांकन प्रपत्र जांच के बाद अमान्य पाए गए.


बीजेपी विधायक की मौत से खाली हुई है सीट


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार हेमंत रसाने और महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर के नामांकन फॉर्म वैध घोषित किए गए हैं.धंगेकर कांग्रेस से हैं. वर्ष 2022 में बीजेपी के विधायक मुक्ता तिलक की मौत हो गई थी. इसी वजह से उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ गई.  बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में गणेश बिडकर ने भी नामांकन दाखिल किया था, रसाने के नामांकन पत्र के स्वीकृत होने के बाद उनका नामांकन अमान्य करार दिया गया.


कांग्रेस के बाबासाहेब दाभेकर हैं निर्दलीय उम्मीदवार


बयान में कहा गया है कि उम्मीदवारों के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर नहीं करने, निर्धारित समय में हलफनामा नहीं देने, पार्टी का एबी फॉर्म जमा नहीं करने और प्रस्तावकों के हस्ताक्षर नहीं होने के कारण अधिकांश नामांकन अमान्य हुए. कांग्रेस के बाबासाहेब दाभेकर ने दो नामांकन दाखिल किए थे. एक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में और दूसरा निर्दलीय के रूप में. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में उनके नामांकन को अमान्य करार दिया गया क्योंकि पार्टी की ओर से एबी फॉर्म नहीं दिया गया था.


दो मार्च को होगी मतगणना 


नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 10 फरवरी है. कस्बा पेठ के अलावा चिंचवाड़ विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव होगा. ये सीट भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप के निधन के बाद खाली हुई थी. बीजेपी ने चिंदवाड़ सीट से अश्विनी जगताप को उतारा है. उपचुनाव के लिए मतगणना दो मार्च को होगी. चुनाव अधिकारियों ने कस्बा पेठ निर्वाचन क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रों को 'संवेदनशील' के रूप में चिन्हित किया है.


ये भी पढ़ें :-Maharashtra Bypoll 2023: चिंचवड़ में निर्दलीय उम्मीदवार राहुल कलाटे हैं सबसे अमीर! इनकी संपत्ति जानकर चौंक जाएंगे आप