Mumbai News: मुंबई (Mumbai) के खार इलाके में कोरियन यूट्यूबर (Korean Youtuber) से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे 2 लड़के कोरियन महिला से छेड़छाड़ कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि कोई शिकायत नहीं मिली है, हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एक ट्विटर यूजर (Twitter User) ने अपने अकाउंट से यह वीडियो साझा किया गया है. जिसमें लिखा है कि कोरियन लड़की से 2 लड़कों ने छेड़छाड़ की है और घटना के वक्त महिला लाइवस्ट्रीमिंग (Livestreaming) कर रही थी.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला मुबंई (Mumbai) के खार (Khar) इलाके का है. जहां वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक महिला के करीब आता है और उसका हाथ खींचने लगता है. कोरियन महिला इसका विरोध करती है, लेकिन इसके बावजूद लड़का नहीं रुकता है. इसके बाद महिला वहां से दूर चली जाती है तो युवक दूसरे लड़के के साथ बाइक पर पीछे-पीछे आता है और महिला को घर तक छोड़ने की पेशकश की, लेकिन महिला ने उनके साथ जाने से इनकार कर दिया. 


पुलिस आरोपी की कर रही तलाश
वहीं पुलिस ने बताया कि यह मामला मुंबई के खार इलाके का है. महिला द्वारा कोई शिकायत नहीं दर्ज की गई है. फिर भी वीडियो को संज्ञान में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है. कोरियन महिला ने ट्वीट कर लिखा कि बुधवार रात लाइवस्ट्रीमिंग के दौरान एक युवक ने मुझे परेशान किया. मैंने कोशिश की कि मैं मामले को आगे न बढ़ाऊं. क्योंकि वह अपने दोस्त के साथ था.


यह भी पढ़ें:-


Mumbai Measles Case: मुंबई में लगातार बढ़ रहे खसरे के मामले, 323 हुई पीड़ित बच्चों की संख्या