Mumbai Fire News: Today: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के मरोल इलाके में गैस पाइपलाइन में लीकेज के कारण भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. गैस पाइपलाइन में आग लगने से एक कार, रिक्शा और बाइक जलकर राख हो गई. इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत नजदीकी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. 

मुंबई फायर विभाग के एडीएफओ एसके सावंत ने इस घटना को लेकर बताया, "हमें रात करीब 12:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. घटना उस जगह हुई जहां बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) का काम चल रहा था. हमें पहली सूचना मिली है कि आग की चपेट में आने से 3 लोग झुलस गए हैं. उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है."

घटना के समय करीब साढ़े 12 बजे शेरे पंजाब जंक्शन के पास सड़क का काम चल रहा था, तभी जेसीबी की चपेट में आने से बड़ी गैस पाइपलाइन फट गई. गैस पाइपलाइन फटने से भीषण आग लग गई, इसी आग की चपेट में वहां से गुजर रही तीन कारों में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया.

फिलहाल, एमआईडीसी पुलिस सड़ककर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. आग की इस घटना में अरविंद कुमार कैथल (21) 30 से 40 प्रतिशत बर्न इंज्यूरी, अमन हरिशंकर सरोज (22) 40 से 50 प्रतिशत बर्न इंज्यूरीऔर सुरेश कैलास गुप्ता (52) ऑटोरिक्शा ड्राइवर इस घटना में 20 प्रतिशत तक जल गए.

आग लगने की वजह क्या है?

एडीएफओ एसके सावंत के मुताबिक घटना की जगह पर बीएमसी का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य दौरान पीएनजी गैस पाइपलाइन डैमेज होने के बाद गैस लीकेज की घटना सामने आई और अचानक आग लग गई. इस घटना में मौके पर मौजूद कार, रिक्शा और बाइक जलकर राख हो गई. 

1 साल पहले जुहू इलाके में लगी थी आग 

मुंबई के जुहू इलाके में मई 2024 में भी गैस पाइपलाइन में रिसाव होने से कई दुकानों में आग लग गई. यह घटना जुहू ओशनस बिल्डिंग के पास घटी थी. एमजीएल स्टाफ ने गैस का रिसाव रोका और आग बुझाई. इस घटना में 4 लोग घायल हुए थे. उस समय फायर विभाग के अधिकारी ने बताया था कि महानगर गैस लिमिटेड की गैस पाइपलाइन में रिसाव के कारण आग लगी थी. एमजीएल के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर गैस रिसाव को बंद किया.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की लाडली बहनों के खाते में अब आएंगे ज्यादा पैसे! डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कर दिया दावा