Maharashtra News: मुंबई के डोंगरी इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एमबीबीएस के छात्र को जान से मारने की धमकी देकर वसूली कर ली गई. छात्र ने पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित जेजे अस्पताल में एमबीबीएस का प्रथम वर्ष का छात्र है. उसने बताया कि घटना 5 मार्च की रात करीबन 9 बजे की है.
छात्र हॉस्पिटल से थोड़ी दूर रेस्ट्रोरेंट में खाने आया था. खाना खाने के बाद रेस्ट्रोरेंट से छात्र निकला. अचानक एक शख्स ने छात्र को रोक लिया. बदमाश ने पूछा, " इलाके में नये हो क्या. यहां क्या कर रहे हो? इलाका हमारा है. तुम हमको पहचानते नहीं क्या?"छात्र ने इंकार में सिर हिलाया. बदमाश छात्र को बहला फुसलाकर गली में ले गया.
एमबीबीएस छात्र को धमकी देकर ऐंठे 10 हजार
गली में पहले से दो और साथियों को बुला लिया. तीनों ने छात्र को जान से मारने की धमकी देकर पैसे की मांग की. छात्र ने पुलिस को बताया कि पैसे नहीं होने की वजह से पिता को कॉल किया. पिता ने फोन पे के माध्यम से पांच हजार रुपये ट्रांसफर किए. पांच हजार की रकम एक और दोस्त से ली.
तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तफ्तीश शुरू
आरोपियों ने छात्र को अपना क्यूआर कोड स्कैन करने को कहा. चार बार में छात्र से 10 हजार की रकम ट्रांसफर करवा लिए गए. घटना के बाद छात्र डोंगरी पुलिस के पास पहुंचा. उसने पुलिस से आपबीती बताई. छात्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. धमकी देकर पैसे की उगाही का तीन अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. घटना के बाद से एमबीबीएस का छात्र डरा सहमा है.
ये भी पढ़ें- शिवसेना UBT ने की होटल का मेनू कार्ड मराठी में करने की मांग, MNS ने बताया राजनीति से प्रेरित