Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार (8 मार्च) को कहा कि सरकार ‘लाडकी बहिन’ योजना के तहत मासिक सहायता राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये करने के अपने चुनावी वादे को लागू करने की योजना बना रही है. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की वित्तीय सहायता मिलती है.

इसे पिछले साल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की जीत का सबसे बड़ा कारक बताया गया था. एकनाथ शिंदे ने कहा कि लाभार्थियों के खातों में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दो किस्त जमा कर दी गई हैं. 

चुनाव घोषणापत्र पांच साल के लिए होता हैमहायुति सरकार द्वारा माझी लाडकी बहिन योजना के तहत राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये किए जाने संबंधी चुनावी वादे पर एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘‘हमने घोषणा की है और हम इस बारे में योजना बना रहे हैं. चुनाव घोषणापत्र पांच साल के लिए है. सरकार ने जो वादा किया है, हम उसमें कोई बदलाव नहीं करेंगे.’’

दिल्ली में महिलाओं के लिए योजना का ऐलानजानकारी के लिए बता दें कि महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली में बीजेपी सरकार ने 'महिला समृद्धि योजना' लागू कर दी है, जिसके तहत पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने 2,500 रुपये आएंगे. फिलहाल, इस योजना की लाभार्थी बीपीएल श्रेणी में आने वाली महिलाएं होंगी. 

झारखंड में तीन महीने की राशि एक साथ मिलीइसके अलावा, झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने महिला दिवस और आगामी त्योहारों को देखते हुए 'मंईयां सम्मान योजना' के लाभार्थियों के खाते में 3 महीने की राशि एक साथ जमा कर दी है. यानी महिलाओं को एक साथ 7500 रुपये मिले हैं. इसको लेकर सीएम सोरेन ने कहा कि अब किसी भी महिला के परिवार में होली और ईद जैसे महत्वपूर्ण पर्व सूखे नहीं जाएंगे. सभी हंसी-खुशी त्योहार मना सकें, इसलिए सरकार की ओर से तीन महीने की सहायता राशि एक साथ दी जा रही है. 

यह भी पढ़ें: शिवसेना UBT ने की होटल का मेनू कार्ड मराठी में करने की मांग, MNS ने बताया राजनीति से प्रेरित