Mumbai News: मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) ने एक अनूठी पहल की शुरूआत की है. इस योजना के तहत आने वाले रविवार 27 मार्च से, हर रविवार को शहर की सड़कें आंशिक रूप से या पूरी तरह से सुबह 6 बजे से 10 बजे के बीच बंद रहेंगी. इस पायलट प्रोज़ेक्ट का नाम मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने "संडे स्ट्रीट" (‘Sunday Streets) दिया है. इस पहल की शुरुआत मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय (Sanjay Pandey) ने करते हुए कहा कि, "रविवार के दिन कुछ सड़कों को ट्रैफिक फ्री कर दिया गया है, ऐसे में लोग इन खाली सड़कों पर अपने परिवार के साथ आ सकते हैं." उन्हों ने आगे कहा, "लोग योग, स्केटिंग, साइकिलिंग के अलावा दूसरे सांस्कृतिक और मनोरंजनपरक गतिविधियों को करते हुए क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.


मुंबई पुलिस की इस पहल का लोग कर रहे हैं स्वागत
सोशल मीडिया पर शेयर की गई सूचना की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. इस पहल को लोगों से मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर आगे बढ़ाए जाने की संभावना है. पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय ने कहा कि, "नागरिकों का संडे स्ट्रीट्स में स्वागत है." उन्होंने पदभार ग्रहण करते हुए, कई सराहनीय कदम उठाये हैं. इस दौरान उन्हों ने कहा कि, "इस रविवार को केवल 6 सड़कों पर ट्रैफिक बंद की जायेंगी, लेकिन लोगों से मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर हम इसमें और भी सड़कों को जोड़ेंगे."






NSEL scam: शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक पर ED की कार्रवाई, अटैच की 11 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी


इन सड़कों पर होगा "संडे स्ट्रीट"
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने इस रविवार के लिए 6 सड़कों को "संडे स्ट्रीट" के लिए चिन्हित किया है. वह सड़कें हैं मरीन ड्राइव से दोराभाई टाटा रोड तक 1.7 किमी. की दूरी तक ट्रैफिक की आवाजाही रोक दी जायेगी. दूसरी तरफ नरीमन पॉइंट, मुरली देवड़ा चौक और एनसीपीए डेड एंड के बीच. जबकि में बांद्रा में कार्टर रोड, ओटर्स क्लब और सीसीडी के बीच 2 किमी. का हिस्सा पहले "संडे स्ट्रीट" की मेजबानी के लिए बंद रखा जायेगा. 


मुंबई में गोरेगांव में माइंड स्पेस बैक रोड पर बिजली पोल संख्या सीएचसीयू 085/018 और जिमी योगीराज मार्ग के बीच की सड़कों पर ट्रैफिक बाधित रहेगा. इसी कड़ी में अंधेरी वेस्ट में डीएन नगर में, लोखंडवाला मार्ग पर 600 मीटर की दूरी तक, समर्थ नगर म्हाडा टॉवर और जॉगर्स पार्क के बीच के हिस्से पर संडे स्ट्रीट के लिए ट्रैफिक को बंद कर दिया जायेगा. 


इसके अलावा मुलुंड गोरेगांव लिंक रोड पर तानसा पाइपलाइन से वीनानगर के बीच के ढ़ाई किमी. की सड़क रविवार को बंद रहेंगी. साथ ही विक्रोली में, विक्रोली ब्रिज साउथ चैनल के सर्विस रोड और घाटकोपर ब्रिज सिग्नल के बीच ढ़ाई किमी. तक की दूरी तक आम जनता के क्वालिटी टीम बिताने के लिए बंद रखा जायेगा.


यह भी पढ़ें:


Defamation case: कंगना रनौत ने मांगी थी पेशी से छूट, कोर्ट ने कहा- सेलेब हैं लेकिन आरोपी भी