Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सरकारी योजनाओं (Government Schemes) और राज्य में उपलब्ध रोजगार (Employment) के अवसरों के संबंध में युवाओं को जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक मोबाइल ऐप (Mobile App) की शुरुआत की. महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानभवन के कमेटी हॉल में "महा युवा" (Maha Yuva) नाम से ऐप की शुरुआत की. इस अवसर पर मंत्री सुभाष देसाई (Subhash Desai) और अनिल परब (Anil Parab) सहित अन्य लोग मौजूद थे.


स्नातक पास स्त्री, पुरुष कर सकते हैं ऐप पर रजिस्ट्रेशन
इस ऐप में सरकारी योजनाओं और राज्य में उपलब्ध रोजगार से संबंधित सूचनाएं पर मराठी, हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध होंगी. बयान में कहा गया है कि, स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त कोई भी स्त्री या पुरुष इस ऐप पर अपनी प्रोफाइल बना सकेंगे, और उस पर रोजगार के संबंध में अपनी पसंद और कौशल आदि के बारे में सूचना दे सकेंगे.उसमें कहा गया है कि लोगों के प्रोफाइल और उनके द्वारा दी गई सूचनाओं के आधार पर उपलब्ध रोजगार के अवसर उन्हें मुहैया कराए जाएंगे.


Disha Salian Deformation Case: दिशा सालियान के माता-पिता ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, की नारायण राणे और उनके बेटे के खिलाफ एक्शन की मांग


विधानसभा में नवाब मलिक के मुद्दे पर सीएम उद्धव ठाकरे ने दिया यह जवाब
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि, अगर नवाब मलिक का कई वर्षों से दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध था तो केंद्रीय एजेंसियां इतने वर्षों से क्या कर रही थीं? उन्होंने कहा कि, "यह मामला अदालत में है और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस का चयन ईडी ने किया है, क्योंकि उन्होंने सभी दस्तावेज ईडी को दिए हैं. 


मीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने कहा कि, "आप नवाब मलिक का इस्तीफा मांग रहे हैं. पहले मुझे यह बताइए कि आपने महबूबा मुफ्ती का समर्थन क्यों किया था, जिन्होंने अफजल गुरू और बुरहान वानी के प्रति सहानुभूति जताई थी." बता दें कि, एनसीपी नेता नवाब मलिक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक कथित मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें:


शिवसेना सांसद संजय राउत बोले- केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग से महाराष्ट्र की आवाज दबा नहीं सकती BJP