Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद सुप्रिया सुले(Supriya Sule) ने मंगलवार को कहा कि वह महाराष्ट्र(Maharashtra) में किसी भी महिला पर हमला करने के लिए हाथ उठाने वाले पुरुष का ‘‘हाथ तोड़ देंगी. सुले बारामती (Baramati News) से सांसद हैं. उन्होंने पुणे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता पर कथित रूप से हमला किए जाने के एक दिन बाद जलगांव में यह बात कही. यह कथित घटना सोमवार को हुई, जब राकांपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी(Smriti Irani) के पुणे(Pune) दौरे के दौरान एलपीजी(LPG) सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि पर एक ज्ञापन देने की कोशिश की.


पुणे पुलिस ने मारपीट और छेड़छाड़ का मामला किया दर्ज 


सुले ने कहा, ‘‘यह शाहू महाराज, महात्मा फुले, बाबासाहेब आंबेडकर और छत्रपति शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है. उन्होंने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया.’’ राकांपा नेता ने कहा, ‘‘मैं आपको बता रही हूं, अगर राज्य में अब से कोई पुरुष किसी महिला को पीटने के लिए हाथ उठाएगा, तो मैं खुद वहां जाऊंगी और उसके खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर करूंगी. मैं उसका हाथ तोड़ कर उसे दे दूंगी.’’ पुणे पुलिस ने सोमवार देर रात महिला राकांपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने के आरोप में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया.


सभी मामलों में ऐसा ही रुख अपनाना चाहिएःफडणवीस 


भाजपा की स्थानीय इकाई ने आरोपों को झूठा करार दिया. सुले की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें सभी मामलों में ऐसा ही रुख अपनाना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सांसद नवनीत राणा के साथ जो हुआ, उसके बाद उन्होंने बात नहीं की. जब महिलाओं पर हमले किए गए, तो वह कुछ नहीं बोलीं. जब हमारी महिला कर्मचारियों के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया तो वह कुछ नहीं बोलीं. मुझे लगता है कि उन्हें इस तरह का रुख अकसर अपनाना चाहिए, हम इसका स्वागत करेंगे.


यह भी पढ़े-


Maharashtra Monsoon: 7-8 जून को महाराष्ट्र में दस्तक दे सकता है मानसून, जानें मौसम विभाग ने क्या कहा?


Mumbai News: नारायण राणे का दावा, सीएम उद्धव ठाकरे का घर अवैध, बाला साहेब का नाम लेकर कह दी यह बड़ी बात