Maharashtra Rajya Sabha Election 2022: शिवसेना के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब (Anil Parab) ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी राज्यसभा चुनाव में दूसरा उम्मीदवार उतारेगी. शिवसेना (Shiv Sena) का यह कदम संभाजीराजे छत्रपति (Sambhajiraje Chhatrapati) की संभावनाओं को प्रभावित कर सकता है. परब ने  कहा कि सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी गठबंधन के घटक दल शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस के नेता एक साथ बैठेंगे और चुनाव की रणनीति तय करेंगे.


उन्होंने कहा, ‘‘एमवीए का (दूसरा) उम्मीदवार शिवसेना के कोटे से होगा और उस उम्मीदवार का निर्वाचन कैसे सुनिश्चित किया जाए, इस बारे में नेता रणनीति तय करेंगे. लेकिन मुझे विश्वास है कि शिवसेना का दूसरा उम्मीदवार चुना जाएगा.’’


इन नेताओं का कार्यकाल हो रहा खत्म
महाराष्ट्र से छह राज्यसभा सदस्यों - पीयूष गोयल, विनय सहस्त्रबुद्धे और विकास महात्मे (तीनों भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से), पी चिदंबरम (कांग्रेस), प्रफुल्ल पटेल (NCP) और संजय राउत (शिवसेना) का कार्यकाल चार जुलाई को समाप्त हो रहा है. चारों दलों ने अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.


कोल्हापुर शाही परिवार के सदस्य और छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज संभाजीराजे पहले संसद के उच्च सदन के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सदस्य थे. उन्होंने हाल में घोषणा की कि वह एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के लिए अगला चुनाव लड़ेंगे और सभी दलों से उनका समर्थन करने की अपील की. संभाजीराजे पहले बीजेपी से जुड़े थे.


NCP अध्यक्ष शरद पवार ने संकेत दिया है कि उनकी पार्टी संभाजीराजे की उम्मीदवारी का समर्थन कर सकती है, लेकिन अगर उन्हें एमवीए के अन्य दो घटकों के वोट नहीं मिलते हैं, तो उनका चुनाव मुश्किल हो सकता है. राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी की जाएगी. पूरी प्रक्रिया 13 जून को समाप्त हो जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Mumbai: पिता संग सड़कों पर फूल बेचने वाली लड़की का कमाल, PhD के लिए अमेरिका की शीर्ष यूनिवर्सिटी में मिला प्रवेश


Maharashtra Monsoon: 7-8 जून को महाराष्ट्र में दस्तक दे सकता है मानसून, जानें मौसम विभाग ने क्या कहा?