Maharashtra News: महाराष्ट्र में राजनीतिक बयानबाजियां कम नहीं हो रही हैं. नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का घर अवैध रूप से बनाया गया है. राणे ने यह भी दावा किया कि उद्धव ठाकरे उनका घर गिराने चाहते हैं. 


नारायण राणे ने मुंबई नगर निगम के उस आरोप को खारिज किया है जिसमें कहा गया था कि उनके जुहू बंगले में बिना अनुमति के निर्माण कार्य किया गया है. बता दें कि इसके लिए नगर निगम ने इसी साल फरवरी में केंद्रीय मंत्री को नोटिस भी जारी किया था.


राणे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नारायण राणे ने कई मुद्दों पर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कहने में शर्म आती है. समाचार एजेंसी एएनआई ने उनके हवाले से कहा, अगर बालासाहेब ठाकरे आज जीवित होते, तो वे उद्धव को कभी सीएम नहीं बनाते.


Mumbai News: 27 साल बाद, 26 लाख के फ्लैट्स के लिए 1.8 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा बिल्डर, जानें पूरा मामला


आपने कितने घरों के चूल्हे जलाए हैं?
मंत्री नारायण राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के उस बयान को फर्जी करार दिया. जिसमें उद्धव ठाकरे ने कहा था कि उनका हिंदुत्व वह नहीं है जो घरों को जलाता है बल्कि वह है जो लोगों के घरों के चूल्हों को आग देता है. इस पर राणे ने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं कि आपने कितने युवाओं को नौकरी दी है? आपने कितने घरों के चूल्हे जलाए हैं?


गौरतलब है कि महाराष्ट्र पिछले महीने से ही बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने हैं. बीजेपी किसी भी सुरत में शिवसेना को घेरना चाहती है, क्योंकि राज्य में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. हिंदुत्व के मुद्दे पर करीब एक महीने से बीजेपी और शिवसेना में जुबानी जंग हो रही है. इस बीच शिवसेना लगातार बीजेपी पर राजनीतिक के लिए हिन्दुत्व का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है.


Mumbai News: कपल ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा, कहा- सरोगेसी प्रक्रिया को पूरा करने दिया जाए