Maharashtra News: मुंबई साइबर पुलिस ने ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fanavis) का बयान रविवार को उनके आवास पर दर्ज किया. साइबर पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर करीब 2 घंटे तक रही.


वहीं इस पूछताछ पर नेता विपक्ष ने कहा कि मुंबई पुलिस की एक टीम ने ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में मेरा बयान दर्ज किया है, मैंने सभी सवालों के जवाब दिए. महाराष्ट्र सरकार पिछले 6 महीने से इस मामले को दबाकर बैठी थी. मैं इस मामले का व्हिसलब्लोअर हूं.


उन्होंने कहा कि मैंने राज्य में ट्रांसफर पोस्टिंग मामले से संबंधित दस्तावेज केंद्रीय गृह सचिव को सौंपे हैं. मैंने मीडिया को कोई दस्तावेज़ नहीं दिए हैं.


क्या है मामला?
कथित रूप से फोन टैप करने और गोपनीय दस्तावेजों को लीक करने के मामले में पिछले साल बीकेसी साइबर पुलिस थाने में सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में शिकायत राज्य खुफिया विभाग ने दर्ज कराई थी.


महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वाल्से पाटिल ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला जब राज्य की खुफिया प्रमुख थीं तब कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले, मंत्री बच्चू कडू, पूर्व विधायक आशीष देशमुख, पूर्व सांसद संजय काकड़े सहित कई नेताओं के फोन टैप किए गए थे.