Maharashtra Lok Sabha Elections Nashik Seat: महाराष्ट्र में एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने नासिक लोकसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मांगने का फैसला किया है ताकि सहयोगी दल शिवसेना की पसंदीदा सीट पर गतिरोध खत्म हो सके.


ABP माझा के अनुसार, अब जानकारी सामने आ रही है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का एक गुट अजित पवार से नाराज है. भले ही एनसीपी अजित पवार के पास कुछ लोकसभा क्षेत्रों में मजबूत उम्मीदवार हैं, लेकिन एनसीपी अजित पवार ने महायुति के लिए सीटें छोड़ दी हैं. सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन में बीजेपी के दबाव से राष्ट्रवादी पार्टी का एक गुट नाराज है.


नासिक लोकसभा सीट ने बढ़ा दी टेंशन
बताया जा रहा है कि नासिक लोकसभा सीट का फैसला तीन हफ्ते तक विलंबित होने से यह नाराजगी और बढ़ गई है. उत्तरी महाराष्ट्र निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा सांसद, हेमंत गोडसे, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से हैं. भुजबल ने कहा, जब हमसे उम्मीदवार के बारे में पूछा गया तो पूर्व सांसद (छगन भुजबल के भतीजे) समीर भुजबल का नाम प्रस्तावित किया गया. लेकिन (भाजपा नेता) अमित शाह ने कहा कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए, भले ही मैंने टिकट नहीं मांगा हो.


भुजबल ने कहा, हालांकि, सीएम शिंदे ने सीट की मांग की क्योंकि मौजूदा सांसद उनकी पार्टी से हैं. उन्होंने कहा कि तीन सप्ताह तक कोई निर्णय नहीं लिया गया, जबकि विपक्षी एमवीए के उम्मीदवार ने पहले ही प्रचार शुरू कर दिया था.


महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए तमाम पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. पहले चरण के लिए पांच सीटों पर चुनाव के बाद अब दूसरे चरण के लिए नेताओं ने अपनी-अपनी रैलियां और बैठकें शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, अजित पवार की NCP में शामिल होंगे पूर्व CM के दामाद?