Maharashtra Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगने की संभावना है. ABP माझा के अनुसार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत नेता एआर अंतुले के दामाद और पूर्व कांग्रेस विधायक मुश्ताक अंतुले जल्द ही अजित पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल हो सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि मुश्ताक अंतुले 23 अप्रैल को अजित पवार की पार्टी एनसीपी के नेता सुनील तटकरे की मौजूदगी में एनसीपी (अजित पवार गुट) में शामिल होंगे.


सुनील तटकरे के दोस्त हैं अंतुले
मुश्ताक अंतुले सुनील तटकरे के करीबी दोस्त हैं. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में भी अहम जिम्मेदारी निभाई है. मुश्ताक अंतुले और सुनील तटकरे के बीच करीबी रिश्ता है. इन दोनों नेताओं का कई आयोजनों के मौके पर एक-दूसरे के यहां आना-जाना होता है. इस बीच कहा जा रहा है कि चुनावों की गहमागहमी के बीच अंतुले नेशनलिस्ट पार्टी (अजित पवार ग्रुप) में शामिल होंगे. मुश्ताक की पहचान कांग्रेस के वफादार नेता के तौर पर होती है.


राज्य के आठवें मुख्यमंत्री स्वर्गवासी एकआर अंतुले की मौत के बाद मुश्ताक अंतुले ने बैरिस्टर अंतुले की राजनीतिक विरासत को संभाला है. मुश्ताक अंतुले एक वफादार कांग्रेस नेता के रूप में जाने जाते हैं. वह पिछले कई सालों से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं. लेकिन अब अचानक उनकी एनसीपी में एंट्री की चर्चा शुरू हो गई है. मुश्ताक अभी तक एनसीपी में शामिल नहीं हुए हैं. लेकिन मुश्ताक से जुड़े लोग कह रहे हैं कि वह जल्द ही अजित पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल होंगे.


यहां बता दें, महाराष्ट्र में कांग्रेस को इससे पहले कई बड़े झटके लगे हैं. सबसे मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस का साथ छोड़ा और वो एकनाथ शिंदे की शिवसेना में चले गए. इसके बाद 40 साल से कांग्रेस में रहे बाबा सिद्दीकी ने भी इस्तीफा दे दिया. इसके बाद अशोक चव्हाण ने भी कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी का झंडा उठा लिया.


ये भी पढ़ें: Sharad Pawar Statement: 'केंद्र में BJP की सरकार, फिर भी...', शरद पवार का अमित शाह पर बड़ा हमला, गठबंधन पर क्या बोले?