Mumbai News: मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को नए ट्रैफिक प्रतिबंध और निर्देश जारी किए, जिन्हें 5 से 6 अक्टूबर के बीच  नवरात्रि और दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दिनों में मुंबई पुलिस अधिकार क्षेत्र में लागू किया जाएगा. इस दौरान दक्षिण मुंबई और पूर्वी उपनगरों में कुल 22 सड़कें बंद रहेंगी, जिसमें गोल देउल से गिरगांव चौपाटी तक सरदार वल्लभभाई पटेल रोड, अलीभाई प्रेमजी जंक्शन से त्रिवेणी चौक (ग्रांट रोड जंक्शन) यानी चौपाटी की ओर मूर्ति विसर्जन वाहन को छोड़कर सभी जंक्शनों पर डॉ. दादा साहब बड़कामकर मार्ग बंद रहेगा.


ये रोड भी रहेंगे बंद
इसके अलावा  सी.पी.  टैंक सर्कल  से भालचंद्र कंपनी तक वी.पी. रोड, ठाकुर द्वार से ओपेरा हाउस जंक्शन तक जेए.एस रोड. पंडिता रमाबाई रोड, दत्ताराम लाड मार्ग  (कालाचौकी जंक्शन से श्रवण यशवंते चौक तक), जेएसएस मार्ग (श्यामलदास जंक्शन से ठाकुरद्वार जंक्शन), रांडे रोड (एनसी केलकर रोड से चैत्यभूमि जंक्शन तक),  वीर सावरकर मार्ग (सिद्धिविनायक जंक्शन से यस बैंक जंक्शन तक) और दादर क्षेत्र में एम.बी राउत मार्ग सहित दक्षिण और उत्रर दोनों के केलुस्कर मार्ग को बंद कर दिया जायेगा. वहीं, एसके बोले रोड पुर्तगाली चर्च से सिद्धिविनायक मंदिर तक बंद रहेगा.


तकंडस कटारिया रोड एलजे रोड और वीर सावरकर मार्ग के बीच बेस्ट बसों सहित पश्चिम की ओर जाने वाले वाहनों के लिए बंद रहेगा. धारावी क्षेत्र में सभी संत रोहिदास मार्ग, 90 फीट सड़क, 60 फीट सड़क और माहिम सायन लिंक रोड (रहेजा ब्रिज) बंद रहेगा. इसके अलावा पूर्वी उपनगरों की ओर मुलुंड क्षेत्र में दीनदयाल उपाध्याय मार्ग (डंपिंग ग्राउंड), एवरेस्ट सीमेंट कंपनी रोड से एन.एस. रोड जंक्शन तक सड़कें बंद रहेंगी.


कांदिवाली गोथन रोड बंद
भांडुप स्थित जंगल मंगल रोड तेम्बीपाड़ा रोड जंक्शन से भट्टीपाड़ा रोड जंक्शन तक, टैंक रोड भांडुप एलबीएस मार्ग जंक्शन से जंगल मंगल रोड जंक्शन तक - बंद रहेगा. कांदिवाली क्षेत्र के पश्चिमी उपनगरों में के. टी सोनी रोड एचडीएफसी बैंक से कांदिवाली गोथन रोड तक बंद रहेगा.


वहीं 18 सड़कें जिन्हें वन वे रोड बनाया गया है उन्में कैप्टन प्रकाश पेठे मार्ग ( साधु वासवानी मार्ग से बधवार पार्क नाका तक), रामभू सलगांवकर मार्ग (शहीद भगत सिंह मार्ग से नथालाल पारेख मार्ग तक पूर्व-दक्षिण की ओर), नथाला पारेख मार्ग (बधवार पार्क जंक्शन से इंदु क्लिनिक तक और वहां से कोलाबा पोस्ट ऑफिस तक) बंद रहेंगे. पंडिता रमाबाई मार्ग (नाना चौक जंक्शन से जस्टिस सीताराम पाटकर मार्ग तक), केनेडी ब्रिज (नाना चौक जंक्शन से ईस्ट बॉन्ड तक बंद रहेगा), पठे बापुराव मार्ग (तारदेव सर्किल से ईस्ट बॉन्ड तक), जावजी दादाजी मार्ग, जावजी दादादी मार्ग (तारदेव रोड)- नाना चौक से तारदेव सर्कल तक, बेलासिस ब्रिज (मुंबई सेंट्रल से तारदेव सर्कल तक), फ्रेंच ब्रिज (  न्यायमूर्ति सीताराम पाटकर मार्ग से ओपेरा हाउस तक) बंद रहेगा. इसके अलावा कुछ अन्य मार्ग भी है जिन्हें बंद किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने पार्किंग को लेकर भी कुछ इलाकों में पाबंदियां लगाई हैं.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra News: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम अभी भी अधूरा, सीएम ने 30 सितंबर दी थी डेडलाइन


Maharashtra: महाराष्ट्र में सरकारी अधिकारियों के लिए नया फरमान, फोन पर हेलो की जगह 'वंदे मातरम' बोलने का प्रस्ताव जारी