Maharashtra Lok Sabha Election Phase 5 Voting: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में आज 13 सीटों पर लोग अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक कितना मतदान हुआ है इसके आंकड़े सामने आ चुके हैं. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में 6.33 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं अगर मुंबई की बात करें तो में आज कुल छह सीटों पर वोटिंग हो रही है.


मुंबई में कितना हुआ मतदान?
मुंबई की छह सीटों पर वोटिंग के ताजा आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. मुंबई में सुबह 9 बजे तक सबसे  ज्यादा वोट मुंबई साउथ सेंट्रल सीट पर पड़े हैं, वहीं अगर सबसे कम मतदान की बात करें तो मुंबई साउथ सीट पर हुआ है.


मुंबई नॉर्थ सीट पर 6.19 फीसदी, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर 6.01 फीसदी, मुंबई नॉर्थ ईस्ट सीट पर 6.83 फीसदी, मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट पर 6.87 फीसदी, मुंबई साउथ सीट पर 5.34 फीसदी और मुंबई साउथ सेंट्रल सीट पर 7.79 फीसदी मतदान हुआ है.


महाराष्ट्र में मुंबई की छह सीटों के अलावा भिवंडी में 4.86 फीसदी, धूल में 6.92 फीसदी, डिंडौरी में 6.40 फीसदी, कल्याण में 5.39 फीसदी, नासिक में 6.45 फीसदी, पालघर में 7.95 फीसदी और ठाणे में 5.67 फीसदी मतदान हुआ है.


मुंबई उत्तर सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को उम्मीदवार बनाया है. गोयल पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.  गोयल का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार भूषण पाटिल से है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोपाल शेट्टी 2014 और 2019 में मुंबई उत्तर से जीते. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल मुंबई क्षेत्र की छह सीटों पर सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनके पास कुल 110 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. उन पर 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की देनदारियां भी हैं.


महाराष्ट्र की 13 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी, शिवसेना, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम), वंचित बहुजन अघाड़ी और कांग्रेस हैं.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में वोटिंग प्रतिशत में गिरावट, जानिए 2019 में कितना हुआ था मतदान?