Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र के बुलढाणा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 'नीच' वाले बयान को लेकर शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है. सीएम ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे 'नीच' बताया है. वे मुझे 'नीच'' कहकर गाली देते हैं. अगर एक किसान का बेटा, एक आम मजदूर मुख्यमंत्री बनता है तो उन्हें अच्छा नहीं लगता, इसे पचा नहीं पा रहे हैं. 


एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, "अगर आप देखें तो यह मेरा अपमान नहीं है, यह सभी किसानों के बेटों का अपमान है, यह गरीबों की माताओं और बहनों का अपमान है, जिस समाज से मैं आता हूं, मुझे विश्वास है कि वह लोग 26 अप्रैल को वोट के माध्यम से इसका जवाब देंगे.



गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बीच सीएम एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे में जुबानी जंग देखने को मिल रही है.


इसके अलावा बुधवार को महाराष्ट्र सीएम ने दी उद्धव ठाकरे को चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि अगर मै बोलूंगा तो मुंह दिखाने के लिए भी नहीं बचेंगे. लंदन से लेकर लखनऊ तक, खोका से कंटेनर तक सब बातें समय आने पर बताऊंगा. मेरा मुंह मत खुलवएं, पानी सिर के ऊपर जाएगा तो कागजात के साथ पोल खोलूंगा.


एकनाथ शिंदे ने कहा कि आदित्य ठाकरे पहली अपनी उम्र देखे फिर बात करे, बालासाहेब का विचार गंवा दिए हैं, उनको बात करने का कोई हक नहीं है. ठाकरे सरकार के समय बीजेपी नेताओं को जेल में डालने वाले थे, देवेंद्र फडणवीस को भी जेल में डालने का प्लान हुआ था. जेल में डालकर बीजेपी को तोड़ने का प्लान उद्धव ठाकरे ने बनाया था. मुझपर किसी का दबाव नहीं था. मैंने पार्टी बचाने के लिए सबकुछ किया.