Maharashtra AIMIM Candidate List: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने महाराष्ट्र लोकसभा चुनावों के लिए दो और सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है. पुणे से अनीस सुंडके और उस्मानाबाद (धाराशिव) से सिद्दीकी इब्राहिम को उम्मीदवार बनाया है. पुणे सीट से महाविकास अघाड़ी की तरफ से कांग्रेस ने रवीन्द्र धांगेकर को टिकट गिया है. बीजेपी ने मुरलीधर मोहोल को मैदान में उतारा हुआ है. उस्मानाबाद सीट पर एमवीए और एनडीए दोनों ने ही अभी तक कैंडिडेट नहीं दिए हैं.


दो और उम्मीदवारों के ऐलान के साथ ही महाराष्ट्र में कुल तीन सीटों पर अब AIMIM ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. औरंगाबाद से मौजूदा सांसद इम्तियाज जलील को पार्टी ने एक बार फिर से टिकट दिया हुआ है. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. पहले चरण में पांच सीटों पर मतदान हो चुके हैं. 


बता दें कि ओवैसी ने महाराष्ट्र में किसी पार्टी ने गठबंधन नहीं किया है. हालांकि, उन्होंने ऐलान किया हुआ है कि वो अकोला में प्रकाश अंबेडकर को और अमरावती में आनंद अंबेडकर को चुनाव में समर्थन देंगे. इस फैसले का ऐलान करते हुए ओवैसी ने कहा था कि ये दोनों नेता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के परिवार से आते हैं, इसलिए सपोर्ट करेंगे.


महाराष्ट्र में अब कब वोटिंग?


26 अप्रैल को दूसरे चरण में विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र की कुल आठ सीट पर मतदान होगा. इनमें विदर्भ से बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा एवं यवतमाल-वाशिम और मराठवाड़ा से हिंगोली, नांदेड़ तथा परभणी शामिल हैं. अकोला पश्चिम विधानसभा सीट से मौजूदा बीजेपी विधायक गोवर्धन शर्मा की मृत्यु के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है और इसके लिए 26 अप्रैल को मत डाले जाएंगे. 


तीसरे चरण में कोंकण, मराठवाड़ा और पश्चिमी महाराष्ट्र की 11 सीट पर 7 मई को मतदान होगा. इनमें कोंकण से रायगढ़ और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, मराठवाड़ा से उस्मानाबाद और लातूर और पश्चिमी महाराष्ट्र से बारामती, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, कोल्हापुर और हातकणंगले सीट शामिल हैं. 


सलमान खान फायरिंग केस में 'सिंघम' का एक्शन, नदी में 30 घंटे सर्च ऑपरेशन, तब मिली सफलता